हिसार बस स्टैंड और नागरिक अस्पताल स्थानांतरण के विरोध के उठे स्वर

0 minutes, 11 seconds Read

 Voices raised against the transfer of Hisar bus stand and civil hospital

समाधान प्रकोष्ठ में हुई शिकायत, समाधान नहीं तो सीएम तक करेंगे शिकायत

26%20HSR%2002 हिसार बस स्टैंड और नागरिक अस्पताल स्थानांतरण के विरोध के उठे स्वर
Bus stand Hisar.

हरियाणा न्यूज/हिसार : शहर के बस स्टैंड और नागरिक अस्पताल को स्थानांतरण करने का विरोध के स्वर उठने लगे है। वर्तमान में सांझा मोर्चा संस्था की ओर से समाधान प्रकोष्ठ में मौजूद अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर स्थानांतरण का विरोध करते हुए इस फैसले को रद्द करने की मांग की गई है।

साझा मोर्चा अध्यक्ष अनिल महला ने कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता पर चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की मंशा से ऐसा करने का आरोप जड़ा है। महला कहा कहना है कि कैबिनेट मंत्री के इस फैसले से एक तरफ जहां शहर के बाजारों का कारोबार प्रभावित होगा वहीं हजारों ग्रामीणों को स्वास्थ्य उपचार के लिए अब नए स्थान तक पहुंचने के लिए आर्थिक बोझ झेलना पड़ेगा। इसके अलावा स्कूल व कालेजों में प्रतिदिन आने वाले हजारों विद्यार्थियों को भी अपने शिक्षण संस्थान तक पहुंचने के लिए जेब ढील्ली करनी होगी साथ ही सफर में अधिक समय की बर्बादी झेलनी पड़ेगी। इन्हीं समस्याओं को बताते हुए समाधान प्रकोष्ठ में शिकायत सौंपकर स्थानांतरण के फैसले को रद्द करने की मांग की है।

अतिक्रमण हटाने में अफसर प्रशासन, बचाव में नेता

बस स्टैंड शहर के मुख्य पॉइंट है। जहां कालेज से लेकर स्कूल, बाजार, सरकारी व निजी अस्पताल से लेकर रेलवे स्टेशन तक नजदीक है। प्रदेश का एकमात्र बस स्टैंड ऐसा है जहां संभावत 24 घंटे बस सर्विस है और यह सबसे सुरक्षित और जनता की पहुंच वाला बस स्टैंड है। जिसकी जमीन भी पर्याप्त है। इसकी सराहना पूरे प्रदेश में हो रही है। लेकिन जैसे ग्रोवर मार्केट को आबाद करने के लिए वनवे किया गया है लगता है चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कैबिनेट मंत्री ने यह कदम उठाया है। बस स्टैंड के पास यातायात की समस्या का मुख्य कारण अतिक्रमण व रेहडिय़ों है। ये रेहडिय़ां गरीबों की नहीं बल्कि दो-चार रसूखदार व बाहुबलियों की है जो शायद इन नेताओं को बड़ा लाभ पहुंचाते है इसलिए इन रेहडिय़ों को नेताओं ने कभी हटने नहीं दिया फिर चाहे ऋषि नगर के अस्पताल तक एंबुलेंस में मरीज को पहुंचने में देरी हो या आवाजाही में जनता परेशान हो।

गुजरी महल के पास बनवा दिए अवैध निर्माण

अतिक्रमण केवल अस्थाई नहीं बल्कि बस स्टैंड के पास बड़े बड़े अवैध कमर्शियल निर्माण तक नेताओं की देखरेख में हो गए। भले ही ये नेता गाड़ी से बाहर आकर इन अवैध निर्माण को न देखते हो लेकिन गाडिय़ों में आते जाते तो इन्हें नजर आ ही जाते है। वहां भी मूकदर्शक बनकर अफसरों व नेताओं ने स्थाई अवैध निर्माण करवा दिए इसके बड़े उदाहरण गुजरी महल के गेट के पास ही देखे जा सकते है। बस स्टैंड को एक सोची समझी साजिश के तहत यहां से हटाया जा रहा है। सामान्य अस्पताल व बस स्टैंड को हटाने की वर्तमान में जरुरत नहीं है।

इन मामलों मे समझे अफसरों और नेताओं की मिलीभगत

– सीएम ने बस स्टैंड का पिछला गेट खुलवाया। बीएंडआर के अफसरों ने ऐसी सडक़ बनाई की एक माह भी नहीं ठीक रही और सडक़ टूटने लगी। स्ट्रीट लाइट लगाई वे कभी पूरी जली ही नहीं। यह मुद्दा हाउस तक उठा लेकिन कार्रवाई के नाम पर सब मौन हो गए और जनता के करोड़ों रुपये खत्म हो गए।

– तहबाजारी टीम में 12 कर्मचारी है जो सालों से एक बस स्टैंड के पास का रेहडिय़ों का अतिक्रमण हटाने में फेल है। सरकार इन कर्मचारियों का आर्थिक बोझ क्यों झेल रही है या ये रेहडिय़ों से निवर्तमान मेयर, वर्तमान कैबिनेट मंत्री या निवर्तमान पार्षदों के कलेक्शन एजेंट है इसकी स्थिति जनता के सामने स्पष्ट करें।

शिकायत पर नहीं हुआ समाधान तो सीएम तक करेंगे शिकायत

साझा मोर्चा अध्यक्ष अनिल महला ने कहा कि शिकायत पर समाधान नहीं हुआ तो बस स्टैंड और नागरिक अस्पताल के स्थानांतरण को रुकवाने के लिए सीएम तक शिकायत करेंगे। जरूरत पड़ी तो विरोध में भविष्य में ठोस कदम उठाया जाएगा।

ये भी पढ़ें :- 
👇👇👇👇👇👇
नारनौंद में नहर की पटरी पर पड़ा मिला युवक का शव , 
विदेश जाने वाले सावधान: हो सकतें हैं ठगी का शिकार, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के बाद इटली भेजने के नाम पर ठगी ,
बास अनाज मंडी से गेहूं के कट्टे चोरी करने के मामले में 3 गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज
सस्ता डीजल खरीदना कहीं आप पर भी ना पड़ जाए भारी, हो सकती है ये चीज, पढ़ें पूरी खबर ,
हांसी सड़क हादसे में मामा भांजा के टूटे हाथ पांव 
जींद में टास्क कम्पलीट कर मोटा मुनाफे का झांसा देकर क्लीनिक संचालक से लाखों की ठगी
जीजा साली के रिश्ते में दरार: साढू से 25 लाख 50 हजार रुपए हड़पे, पैसे मांगने पर झूठे केस में फंसाने की दी धमकी,
अनाज मंडी में ट्रक चालक ने बुजुर्ग को कुचला, मौत
तालाब बना सोनीपत बस स्टैंड, बस स्टैंड में जलभराव से यात्री परेशान, अधिकारी ढूंढ रहे बहाने
हांसी के गांव में तेजधार हथियार से युवक पर हमला, चार के खिलाफ मामला दर्ज,
Adampur News : साथियों सहित घर में घुसकर ताऊ पर हमला, बहन को भी मारी चोटें,

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading