Site icon KPS Haryana News

हिसार प्रशासन ने तैयार की अनौखी योजना, गुगल कराएगा नशेड़ियों व नशे कारोबार करने की पहचान

Hisar administration has prepared a detailed plan to make it drug free

नशा मुक्ति अभियान की दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : उपायुक्त अनीश यादव
हिसार जिला प्रशासन की ओर से नशा मुक्ति अभियान को लेकर मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित वीसी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अनीश यादव ने की। बैठक में जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए एक विस्तृत योजना पेश की गई और अधिकारियों को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

 उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि नशा पीड़ितों की काउंसलिंग और नशे के व्यापारियों को ट्रेस करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक गूगल फॉर्म तैयार किया गया है। इस फॉर्म में स्वास्थ्य विभाग, नशा मुक्ति केंद्र संचालक और पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक जानकारी भरी जाएगी। इस डाटा के विश्लेषण के आधार पर सबसे अधिक प्रभावित गांवों पर फोकस किया जाएगा।  

उपायुक्त अनीश यादव ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने उपमंडल में स्थित नशा से सबसे अधिक प्रभावित गांवों का दौरा करें और प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए डाटा के आधार पर नशा पीड़ितों की पहचान करें। साथ ही, उनकी काउंसलिंग करें और नशे के स्रोत पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।  

नागरिक अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी उप-सिविल सर्जन डॉ. सुशील गर्ग ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा जिले में नशे से प्रभावित 483 लोगों का डाटा वेरीफाई करने उपरांत सही पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग का फोकस इन लोगों की काउंसलिंग करके उन्हें नशे से मुक्त कराने पर होगा। उपायुक्त अनीश यादव ने सभी एसडीएम को यह भी निर्देश दिए कि वे ग्राम सचिव, सरपंच, पटवारी, चौकीदार, स्वास्थ्य विभाग तथा आयुष विभाग की टीम के साथ मिलकर ड्रग से प्रभावित गांवों में लोगों की स्क्रीनिंग करें और उनकी सभी जानकारी निर्धारित गूगल फॉर्म में जमा करें।

 उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सबसे अधिक प्रभावित गांवों में नशे की सप्लाई के स्रोतों की पहचान कर उन ड्रग पेडलर्स पर वाणिज्यिक मात्रा में नशीले पदार्थ पाए जाने पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। संगठित और गैर-संगठित ड्रग पेडलर्स के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उपायुक्त ने जिला औषधि नियंत्रक अमित कुमार को निर्देश दिए कि जो मेडिकल संचालक सेल और परचेज का रिकॉर्ड मेंटेन नहीं करते हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए। उपायुक्त ने ड्रग गतिविधियों पर रेड करने के लिए नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि रेड के समय पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें।  उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार प्रगति की समीक्षा की जाएगी और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एनकॉर्ड बैठक में एएसपी डॉ राजेश कुमार मोहन, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, नारनौंद एसडीएम मोहित महराणा, बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नगराधीश हरिराम, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह नरवाल, बरवाला तहसीलदार राजेश गर्ग, जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, डॉ प्रभु दयाल, डीईटीसी तरुणा लांबा, डॉ गरिमा दहिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this content:

Exit mobile version