हिसार जिले में जहरीला पदार्थ निगलने से 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत

0 minutes, 8 seconds Read

 12th class student dies after swallowing poisonous substance in Hisar district village 

हरियाणा न्यूज हिसार: हिसार जिले के एक गांव में अज्ञात परिस्थितियों में बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की मौत होने का मामला संज्ञान में आया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। Haryana News Hisar 

 

पुलिस को दिए ब्यान में आदमपुर क्षेत्र के गांव की मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि वे खेती-बाड़ी का काम करते है और उनके खेत उनके घर के पास ही पड़ते है। काफी दिनों से उनके घर में नरमा फसल में डालने के लिए स्प्रे की दवाई रखी हुई थी। उसके 3 बच्चे है और बड़ी बेटी करीब 17 वर्षीय बेटी गांव के स्कूल में बाहरवीं कक्षा में पढ़ती थी। काफी दिनों से उसकी बेटी पढ़ाई के कारण परेशान रहती थी व कुछ दिनों से सर्दी लगने के कारण बीमार चल रही थी। उसने अपने बेटी को दवाई दिलवा रखी थी। Haryana News Today 

 उसकी बेटी बीमार होने के कारण स्कूल नहीं गई। वह अपने पड़ोस के गांव में ट्रैक्टर लेकर किसी काम से गया हुआ था और उसकी पत्नी दोपहर में करीब 12 बजे बेटी को खाना खिलाकर पास वाले खेत में गई थी। 15-20 मिनट बाद वह वापस आई तो उसकी बेटी उल्टियां कर रही थी। उसकी पत्नी ने फोन पर उसे सूचना दी जिस पर कुछ देर बाद वह घर पर आया तो उसकी बेटी ने बताया कि उसने गलती से नरमा में छिड़कने वाली दवाई पी ली। 

 वह उसे उपचार के लिए अग्रोहा मैडीकल कॉलेज में ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक छात्रा के पिता के ब्यान के आधार पर इतिफाकिया मौत की कार्रवाई की है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading