Brother-in-law murdered due to greed for land in Hisar district, accused brother-in-law arrested.
हरियाणा न्यूज टूडे, हिसार : फिल्मों में तो अपने अमरीश पुरी को जमीन के टुकड़े के लिए अपने ही रिश्तेदारों पर जुल्म करते हुए देखा होगा लेकिन हकीकत जीवन में भी कई ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जिनका फिल्मों से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं होता। बॉलीवुड की फिल्मों में अमरीश पुरी अपनी बहन की जमीन जायदाद को हड़प लेता है तो असल जिंदगी में जीजा साले की जमीन जायदाद की लालसा अपने अंदर पाल लेता है। कैथल जिले के एक युवक ने अपने ही साल की हत्या इसलिए कर दी ताकि वह उसकी जमीन के छोटे-छोटे टुकड़े को बेचकर मौज मस्ती कर सके।
गांव कालीरावण निवासी ओमप्रकाश की हत्या की गुत्थी को अग्रोहा पुलिस ने सुलझा लिया है। इस हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के जीजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जमीन के लालच में आकर उसने अपने इकलौते साले की हत्या कर दी। थाना अग्रोहा पुलिस ने गांव काली रावण निवासी ओमप्रकाश की हत्या के मामले में आरोपी गांव भाणा निवासी विनोद को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि आरोपी विनोद रिश्ते में मृतक ओमप्रकाश का जीजा लगता है। ओमप्रकाश अपने परिवार में अकेला व्यक्ति था और उसके तीन बहने है। जिनमें से एक की शादी आरोपी विनोद के साथ हुई है। ओमप्रकाश के हिस्से में 8 किल्ले जमीन के आते है। विनोद ने योजना बनाई कि अगर वह इसे मार दे तो उसके हिस्से की जमीन मृतक की बहनों के नाम आ जायेगी और उसके हिस्से में भी कुछ जमीन आ जाएगी।
आरोपी योजनानुसार 3 मार्च को अपने साले ओमप्रकाश को साथ लेकर काली रावण गांव के आगे सिद्धमुख नहर पर लेकर गया। वहा नहर किनारे इन्होंने शराब पी। शराब पीने उपरांत विनोद ने ओमप्रकाश को नहर में धक्का दे दिया और वह नहर में डूब गया। ओमप्रकाश की डेड बॉडी नोहर, राजस्थान में बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि थाना अग्रोहा में 5 मार्च 2024 को गांव काली रावण निवासी मैना देवी ने उसके बेटे ओमप्रकाश और दामाद विनोद की गुमशुदगी के बारे में सूचना दी थी। जिसमे उसने बताया कि 3 मार्च को उसका दामाद विनोद उसके बेटे ओमप्रकाश को लेकर गया था जो वापस नही आए। जिन्हे हर जगह तलाश किया गया, जबकि वे नही मिले।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.