Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

हिसार जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता फाइनल परिणाम

 Hisar District Badminton Competition Final Result

जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप का हुआ समापन


नमनदीप सिंह और दीत्या ने चैम्पियनशिप में अर्जित किए 4-4 पदक

हरियाणा न्यूज/हिसार : हिसार जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप विद्युत् नगर स्थित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के बैडमिंटन हाल में संपन्न ही जिसमें जिला भर से करीब 125 खिलाड़ियों ने भागीदारी की। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया। समापन्न समारोह के अवसर पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के वित्तीय निदेशक रतन वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को लगातार अभ्यास कर अपने परिवार, जिला व प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। निगम के वित्तीय सलाहकार नरेश मेहता ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।


इस अवसर पर जिला बैडमिंटन अस्सोसिअटियों के सभी पदाधिकारी सचिव वीरेंद्र जाखड़, सुरेंद्र सिंह, डॉ एस. एस. सांगवान, अनिल शर्मा, शैलेंद्र गौड़, सतवीर सिंह आदि भी मौजूद रहे। इस चैम्पियनशिप में नमनदीप सिंह दीत्या ने 4-4 पदक प्राप्त किए।


 बैडमिंटन प्रतियोगिता फाइनल परिणाम इस प्रकार रहे –

लड़कियां अंडर-11 में सुदीक्षा प्रथम, कनिषा सैनी द्वितीय, अवी तृतीय। लड़के अंडर-11 में अद्विक प्रथम, धवल सोनी द्वितीय, समर तृतीय। आरव ढाका तृतीय।
लड़के डबल्स अंडर-11 में अद्विक और समर प्रथम, धवल सोनी व मोक्ष भाटिया द्वितीय, केविन पूनिया व मनन तृतीय। दक्ष मलिक व शरीयस प्रताप सिंह तृतीय।
लड़के सिंगल्स अंडर-19 में आर्यन डेम्बला प्रथम, देव वरत मुंजाल द्वितीय, हर्षित नैन व नमनदीप सिंह तृतीय।
लड़के डबल्स अंडर-19 में नमनदीप सिंह व प्रतीक राठी प्रथम, आर्यन डेम्बला व देव वरत मुंजाल द्वितीय, नितिज्ञा व पर्णव श्योराण क्लब तृतीय। अविन्दर मलिकस व विवान चावला तृतीय।
लड़कियां सिंगल्स अंडर-19 में नीती प्रथम, दित्या द्वितीय, आराध्या तृतीय। जिया तृतीय। लड़कियां डबल्स अंडर-19 में आराध्या व दित्या प्रथम, अवनी गौर व हर्षिता गौर द्वितीय, जिया व खुशी तृतीय।
पुरुष सिंगल्स में देव व्रत मुंजाल प्रथम, नमनदीप सिंह द्वितीय, स्वयं सैनी तृतीय। अर्नव गोस्वामी तृतीय। पुरुष डबल्स में नमनदीप सिंह और प्रतीक राठी प्रथम, अर्नव गोस्वामी और रोहन कोपरा द्वितीय, प्रदीप कुमार और सिद्धार्थ शर्मा तृतीय। दीपक और साहिल तंवर तृतीय।
महिला सिंगल्स में दित्या प्रथम, नीती द्वितीय, आफरीन बिश्नोई तृतीय। याशिका तृतीय। महिला डबल्स में दित्या और याशिका प्रथम, जिया और खुशी द्वितीय, अवनी गौर और हर्षिता गौर तृतीय।


ये भी पढ़ें:-
सिरसा लोकसभा सीट से कुमारी शैलजा को किस विधानसभा से कितने वोट मिले, पूरी डिटेल के साथ देखें
सोनीपत लोकसभा सीट पर मतगणना रोकने को लेकर हंगामे के बीच कांग्रेस प्रत्याशी जीते: रोहतक से दीपेन्द्र हुड्डा 3 तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीते,

Share this content:

Exit mobile version