Army soldier son from Hisar Cantt and married woman from Adampur missing
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: हिसार कैंट में रहने वाले एक आर्मी जवान का बेटा अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने आर्मी जवान की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में आर्मी हवलदार करतार सिंह ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं जिनमें से एक लडक़ी व एक लडक़ा है। वो अपने परिवार के साथ हिसार कैंट में रहता है। उसका बेटा 17 वर्षीय अंकुश रविवार का करीब दस बजे घर से बाहर निकला था, लेकिन वापस लौटकर नहीं आया। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की। परंतु कोई सुराग नहीं लगा। जब उसने उसके दोस्तों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सातरोड़ नहर में नहाते समय अंकुश नहर में डूब गया है। उन्होंने नहर में अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, परंतु अंकुश का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
आदमपुर की ताजा खबर: आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव चूली खुर्द से एक विवाहिता काम करने के लिए राजस्थान के भादरा स्थित कपड़े की दुकान पर गई थी कि लौटकर वापिस घर नहीं आई। पुलिस को दी शिकायत में गांव चूली खुर्द निवासी मोतीलाल ने बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी 10 मई को राजस्थान के भादरा में कपड़े की दुकान पर काम करने की बात कहकर घर से गई थी। उनकी एक दो दिन में फोन पर बातचीत हो जाती थी और वो वहीं पर रह रही थी। 24 मई की दोपहर करीब ढाई बजे उसकी पत्नी लक्ष्मी का फोन आया और कहा कि वो सोमवार को घर पर आ रही है। लेकिन वो सोमवार को नहीं आई तो उसने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल बंद मिला। उसने अपने स्तर पर काफी तलाश की। परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा।
ये खबरें भी पढ़ें :-
रोहतक जिले के टिटौली में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है मामला,
पुट्ठी गांव में करियाणे की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध, बरवाला क्षेत्र से ट्यूबवेल की मोटर चोरी,
कापड़ो गांव में लगी आग, घर में रखा सामान जलकर राख,
हरियाणा में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां कब से हैं, ग्रीष्मकालीन छुट्टियां के बाद स्कूल कब खुलेंगे,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.