Action against 9 hotels and one Bandhan marriage palace of Hisar
हरियाणा न्यूज हिसार : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की सख्ती का असर हिसार में नजर आने लगा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) के अफसर अब एक्शन मोड में आ गए है। पीसीबी की टीम ने शहर के नौ होटल और एक बैंक्वेट हाल पर कार्रवाई की है। कई के जनरेटर सील कर दिए तो किसी के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया। साथ ही बिजली विभाग और जनस्वास्थ्य विभाग को इन 10 कर्मशियल प्रतिष्ठानों के बिजली व पानी के कनेक्शन काटने के लिए पत्र लिख दिया है। ऐसे में अब इन होटल व बैंक्वेट हाल पर पीसीबी ठोस संज्ञान लेते हुए कारवाई की है। क्षेत्रीय अधिकारी शक्ति सिंह के दिशा निर्देश पर एसडीओ सुनील श्योराण की टीम ने कार्रवाई करने पहुंची। इस टीम में स्टाफ सदस्य अंकुश और श्रद्धानंद शामिल रहे।
पीसीबी के अनुसार इन संस्थानों पर की कार्रवाई
• होटल मून, जिंदल अस्पताल रोड
• होटल एप्पल ग्रिन, आइटीआइ चौक तोशाम रोड
• होटल एरोप्लेन, तोशाम रोड
• होटल केसी, तोशाम रोड, नजदीक डाबड़ा चौक
• होटल मैजिस्टिक, महाराजा अग्रसेन चौक
• होटल सूरज, गुरु जंभेश्वर मार्केट
• होटल डोर-की, नजदीक गुरुद्वारा।
• होटल आकाश, नजदीक बस स्टैंड
• अम्बे होटल, देवी भवन कालोनी
• प्रेम बंधन पैलेस, कैंप चौक पुल के पास।
अवहेलना पर की है कार्रवाई
पानी (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम 1974,
वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम 1981
पूर्व में भी 35 पर की थी कार्रवाई
पीसीबी के एसडीओ सुनील ने 4 जनवरी 2024 को हाउस की बैठक में बताया था कि पर्यावरण के नियमों की पालना नहीं करने पर 35 कमर्शियल प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की है। अब इसी कड़ी में 10 प्रतिष्ठानों पर और कार्रवाई की है। ऐसे में पीसीबी की ओर से वाटर मैनेजमेंट, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, ध्वनि और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए विशेष कदम उठाए गए है।
शहर में। पानी ( प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम 1974 और वायु ( प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम 1981 की जो पालना नहीं कर रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। सभी से अपील है कि नियमों की पालना करें।
शक्ति सिंह, क्षेत्रिय अधिकारी, पीसीबी, हिसार।
ये खबरें भी पढ़ें :-
महम नगरपालिका में सीएम फ्लाइंग का छापा: चौकीदार ही निकला
विवाहिता ने जहर निगल दी जान : पति पर अवैध संबंधों का आरोप
हिसार में विदेशी छात्रा हुई बेहोंश, अस्पताल में भर्ती
hit and run law protest update
हरियाणा सरकार ने दिया नए साल का तोहफा | Haryana government gave new year gift
नारनौंद में 8वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़, केस दर्ज
साइबर ठग रोहतक पुलिस के लिए सर दर्द, एक साथ दिया कई वारदातों को अंजाम
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.