हिसार के सेक्टर 15 में व्यक्ति की हत्या का मामला, पुलिस ने वारदात के 12 घंटे से पहले आरोपित को किया काबू

0 minutes, 12 seconds Read

 Case of murder of person in Sector 15 of Hisar, police arrested the accused within 12 hours of the incident

Screenshot_2024_0629_073942 हिसार के सेक्टर 15 में व्यक्ति की हत्या का मामला, पुलिस ने वारदात के 12 घंटे से पहले आरोपित को किया काबू
पुलिस गिरफ्त में बैठा हुआ जगदीश का हत्यारा।

हरियाणा न्यूज/हिसार: हिसार के सेक्टर 15 की मार्केट में लेबर चौक के पास वीरवार की रात को 40 वर्षीय जगदीश की उसके साथी राजकुमार उर्फ राजू ने ईंट हत्या दी। मारकर कर पुलिस के मुताबिक वीरवार रात को दोनों के बीच शराब पीने के बाद झगड़ा हो गया। झगड़े में जगदीश ने राजकुमार को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ बदला लेने के लिए राजकुमार ने जगदीश के सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। सीआइए वन की टीम ने इंस्पेक्टर प्रशांत रापड़िया नेतृत्व में आरोपित राजकुमार को घटना के 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।

कोथ कलां निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और उसका भाई जगदीश एक साथ परिवार सहित शास्त्री नगर में रहते हैं। जगदीश के दो बच्चे हैं। जगदीश मेहनत मजदूरी का कार्य करता है। मजदूरी के लिए लेबर चौक सेक्टर 15 वीटा बूथ के आस पास आता था। कभी कभार मजदूरी के बाद सेक्टर 15 में बनी दुकान के बाहर ही सो जाता था।

शिकायत के अनुसार वीरवार शाम करीब साढ़े सात बजे सतीश लेबर चौक सेक्टर 15 पर आया था। वहां पर उसे उसके बड़े भाई जगदीश ने बताया कि राजकुमार उर्फ राजू उसके साथ बिना बात के झगड़ा कर उसे परेशान करता है। इसके वह राजकुमार और जगदीश को झगड़ा न करने को लेकर समझाकर चला गया। सतीश के अनुसार शुक्रवार सुबह उसके साले सुनील ने फोन कर उसे सूचना दी सेक्टर 15 मार्केट में जगदीश अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है।

हिसार के सेक्टर 15 में मोड़ पर व्यक्ति की हत्या, शुक्रवार की सुबह खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला शव

शिकायत के अनुसार वह (सतीश) मौके पर पहुंचा तो उसके भाई के सिर से खून बह रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी। आरोप है राजकुमार ने जगदीश की ईंट मारकर हत्या की है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी कविता मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें :- 

How to apply for Haryana police?  हरियाणा पुलिस में सिपाही के 5000, IRB में सिपाही के 1000, spo के 5000 पदों पर भर्ती जल्द – डीजीपी,

डेरा सच्चा सौदा के बाद राधा स्वामी डेरा ब्यास के डेरे में नतमस्तक हरियाणा की भाजपा सरकार , सीएम नायब सैनी ने ब्यास डेरा में टेका मत्था ,

भाजपा राज में अपराधी चुस्त, सरकार सुस्त – बजरंग गर्ग, अपराधियों को नहीं पकड़ा तो व्यापार मंडल हरियाणा बंद का आह्वान करेगा

लोकसभा स्पीकर अपने पद की गरिमा को भूले, भाजपा खो चुकी है जनाधार -प्रोफेसर रामभक्त ,

Uklana News: पुल निर्माण के नाम पर क्या जनता को रगड़ेंगा लोक निर्माण विभाग, नपा अध्यक्ष ने दी धरने पर बैठने की‌ चेतावनी , 

सावधान: जमीन इंतकाल करवाने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं, इतने दिन में पटवारी, तहसीलदार खुद करेंगे इंतकाल, डीसी ने दिए सख्त आदेश ,

उकलाना में लाखों रुपए की लागत से बना सार्वजनिक शौचालय बना सफेद हाथी, लोकार्पण के बाद भी लगा रहता है ताला,

10 से 15 जुलाई तक रोहतक में होगी भर्ती रैली

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading