Case of murder of person in Sector 15 of Hisar, police arrested the accused within 12 hours of the incident
![]() |
पुलिस गिरफ्त में बैठा हुआ जगदीश का हत्यारा। |
हरियाणा न्यूज/हिसार: हिसार के सेक्टर 15 की मार्केट में लेबर चौक के पास वीरवार की रात को 40 वर्षीय जगदीश की उसके साथी राजकुमार उर्फ राजू ने ईंट हत्या दी। मारकर कर पुलिस के मुताबिक वीरवार रात को दोनों के बीच शराब पीने के बाद झगड़ा हो गया। झगड़े में जगदीश ने राजकुमार को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ बदला लेने के लिए राजकुमार ने जगदीश के सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। सीआइए वन की टीम ने इंस्पेक्टर प्रशांत रापड़िया नेतृत्व में आरोपित राजकुमार को घटना के 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।
कोथ कलां निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और उसका भाई जगदीश एक साथ परिवार सहित शास्त्री नगर में रहते हैं। जगदीश के दो बच्चे हैं। जगदीश मेहनत मजदूरी का कार्य करता है। मजदूरी के लिए लेबर चौक सेक्टर 15 वीटा बूथ के आस पास आता था। कभी कभार मजदूरी के बाद सेक्टर 15 में बनी दुकान के बाहर ही सो जाता था।
शिकायत के अनुसार वीरवार शाम करीब साढ़े सात बजे सतीश लेबर चौक सेक्टर 15 पर आया था। वहां पर उसे उसके बड़े भाई जगदीश ने बताया कि राजकुमार उर्फ राजू उसके साथ बिना बात के झगड़ा कर उसे परेशान करता है। इसके वह राजकुमार और जगदीश को झगड़ा न करने को लेकर समझाकर चला गया। सतीश के अनुसार शुक्रवार सुबह उसके साले सुनील ने फोन कर उसे सूचना दी सेक्टर 15 मार्केट में जगदीश अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है।
हिसार के सेक्टर 15 में मोड़ पर व्यक्ति की हत्या, शुक्रवार की सुबह खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला शव,
शिकायत के अनुसार वह (सतीश) मौके पर पहुंचा तो उसके भाई के सिर से खून बह रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी। आरोप है राजकुमार ने जगदीश की ईंट मारकर हत्या की है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी कविता मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें :-
लोकसभा स्पीकर अपने पद की गरिमा को भूले, भाजपा खो चुकी है जनाधार -प्रोफेसर रामभक्त ,
10 से 15 जुलाई तक रोहतक में होगी भर्ती रैली,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.