Truck stolen from Bharat Petrol Pump in Hisar, recovered from Kaushambi, Uttar Pradesh
थाना आजाद नगर पुलिस ने 29 मार्च 2024 को आर्य नगर हिसार स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास से चोरी हुए ट्रक को जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश से बरामद किया है। लेकिन ट्रक चोरी के आरोपित ट्रक को मौके पर छोड़कर फरारहो गए। हिसार आजाद नगर थाना पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
मुख्य सिपाही रमेश कुमार ने बताया कि 30 मार्च 2024 को थाना आजाद नगर में आर्य नगर हिसार स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास से ट्रक चोरी होने के बारे में शिकायत मिली। जिसमें शिकायतकर्ता गांव मोहब्बतपुर निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि 29 मार्च को उसने अपना ट्रक भारत पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया था जो 30 मार्च की सुबह वहां नहीं मिला।
पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना आजाद नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित किया। पुलिस जांच के दौरान चोरी शुदा ट्रक के जिला कौशांबी, उत्तरप्रदेश में होने के बारे सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम ने कौशांबी उत्तर प्रदेश में रेड कर चोरी शुदा ट्रक कोखराज, कौशांबी से बरामद किया है। आरोपी की तलाश जारी है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.