ED arrested Vedpal Tanwar, big mining businessman from Hisar
वेदपाल तंवर। ( फाइल फोटो) |
हरियाणा न्यूज/हिसार: हिसार के रहने वाले भिवानी के बड़े खनन व्यापारी वेदपाल तंवर को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है। वेदपाल तंवर का भिवानी के डाडम में खनन का बड़ा कारोबार है। बताया जा रहा है कि वेदवाल तंवर ईडी के नोटिस का जवाब देने दिल्ली गए थे मगर ईडी ने उसी दौरान ही वेदपाल तंवर को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि करीब 9 पहले पहले 3 अगस्त 2023 को हिसार के सेक्टर 15 स्थित उसके आवास पर ईडी ने छापा मारा था। इस दौरान ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। इन दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप था। इसके बाद ईडी ने नोटिस जारी कर कई बिंदुओं पर वेदपाल तंवर से जवाब मांगा था। मगर जवाब देने में वेदपाल तंवर न केवल देरी बल्कि ईडी की कार्रवाई में सहयोग भी नहीं किया था। यहां तक की वेदपाल तंवर की पत्नी ने भी ईडी टीम के सदस्यों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया और कई सवालों के जवाब देते बचते रहे थे।
ऐसे आए थे वेदपाल तंवर सुर्खियों में
खनन व्यापारी वेदपाल टावर ने वैसे तो अपने कारोबार की शुरुआत महिंद्रा कंपनी के मेटाडोर से की थी और एक मेटाडोर से बड़े खनन व्यापारी तक उनकी जिंदगी एकदम ऐसा उछाल आया कि वो खानक के पहाड़ो के खनन के कारोबार तक जा पहुंचे। लेकिन उनका नाम कभी भी इतनी सुर्मेंखियों कभी नहीं आया। 10 अप्रैल 2010 को जाट समुदाय और वाल्मीकि समुदाय के बीच हुई जातीय दंगे के बाद वाल्केमीकि समुदाय के लोगों ने गांव से पलायन किया तो वेदपाल तंवर उनके लिए मसीहा बने और हिसार के कैमरी रोड़ स्थित अपने फार्म हाउस पर उन्हें रहने के लिए जगह दी। वेदपाल तंवर द्वारा वाल्मीकि समुदाय के लोगों को आश्रय देने पर वह एकदम से सुर्खियों में आ गए।
लोगों का मानना है कि अगर वेदपाल तंवर वाल्मीकि समुदाय के लोगों को समझाते तो मिर्चपुर कांड कब का शांत हो गया हो गया होता। कुछ लोगों का मानना है मिर्चपुर कांड में वेदपाल तवर ने आग में घी डालने का काम किया और गांव के भाईचारे को एक होने में सबसे बड़ी बाधा उत्पन्न की। लेकिन गांव में आग देने के बाद वाल्मीकि समुदाय के लोगों के घर खंडर में तब्दील हो चुके थे और उनके परिवार के सिर पर छत भी नहीं थी ऐसे में वेदपाल तंवर अपने जाटों से दुश्मनी लेकर वाल्मीकि समुदाय के लिए मसीहा बने थे।
ये खबरें भी पढ़ें :-
बरवाला ब्रांच नहर में मिला महिला का शव, महिला की हत्या कर शव नहर में बुहाया, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज,
हिसार में एनिमल अटेंडेंट से मारपीट कर सोने की चैन छीनने के मामले में तीन गिरफ्तार,
खट्टर ने अधिकारियों को दी धमकी : हुड्डा बोले हार की बौखलाहट में अधिकारियों कर्मचारियों को धमकी दे रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री,
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विशेष : यूथ वीरांगनाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवा पीढ़ी को किया नशा न करने के लिए जागरूक,
मतगणना केंद्र में कौन कौन प्रवेश कर सकता है, क्या हैं तैयारी, कैसे होगी लोकसभा चुनाव में मतों की मतगणना , कौन से कर्मचारियों पर गिरेगी गाज
आभूषण चोरी के मामले पांच महीने बाद सीबीआई पुलिस हिसार ने किए दो गिरफ्तार, पुलिस रिमांड के बाद पहुंचे जेल ,
हिसार में हादसा: हिसार में पत्नी को दवा दिलवाने आए युवक की मौत, घर जाते हुए ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर,
बरवाला में लगी आग,
हिसार लुवास यूनिवर्सिटी में बंदर के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.