Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

हिसार के नजदीकी गांव में दुकान पर सामान लेने जा रहे युवक से मारपीट, ग्रामीणों ने छुड़वाया तो घर में घुसकर दो भाईयों पर हमला

Attack on two brothers after breaking into the house in Hisar

 सिर में लगी चोट दिखाते हुए अनू। 


हरियाणा न्यूज हिसार :हिसार के निकटवर्ती गांव खरड़ अलीपुरा में दुकान से खाने के लिए समोसा लेने जा रहे एक युवक के साथ गांव के ही युवक ने मारपीट की। जब लोगों ने छुड़वाया तो हमलावरों ने उनके घर पर हमला बोल दिया और दोनों भाईयों को चोंटें मारी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छ: युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

खरड़ अलीपुरा निवासी अनु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके माता पिता काम से बाहर गए हुए थे और घर पर वो अपने भाई के साथ था। घर से जब वो दुकान से समोसे लेने के लिए बब्बू मान की दुकान पर पहुंचा तो वहां पर पहले से ही मौजूद मोहित ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उस बातों ही बातों में कमेंट करने लगा और अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौच करने लगा। जब वो इसका विरोध करने लगा तो उन्होंने उसके साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। वहां पर मौजूद लोगों ने उसे छुड़वा दिया और अपने घर आ गया। 

अनू ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ समय के बाद कबीर, मोनू, गौरव, ठाकर, मोहित और नितिन लाठी-डंडों से लेस होकर उनके घर पर पहुंच गए और दोनों भाईयों पर हमला करते हुए उनके साथ मारपीट की। जब आसपास के लोग आते हुए दिखाई दिए तो वो उन्हें  जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। इस हमले में उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

Share this content:

Exit mobile version