Two badminton players from Hisar will participate in the International Para Games to be held in Uganda
विद्युत नगर में स्थापित बैडमिंटन नर्सरी के विजेंद्र और योगेश लेंगे अंतरराष्ट्रीय पैरा गेम्स में हिस्सा
![]() |
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के चीफ इंजीनियर नवीन वर्मा विजेंद्र और योगेश को सम्मानित करते हुए। |
हरियाणा न्यूज/हिसार : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ( DHBVN) के हैड ऑफिस, विद्युत नगर, हिसार में स्थापित बैडमिंटन नर्सरी के दो खिलाड़ी विजेंद्र और योगेश 1 से 7 जुलाई तक युगांडा में आयोजित होने वाले युगांडा इंटरनैशनल पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसको लेकर हिसार के खिलाड़ियों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
आज बैडमिंटन नर्सरी में आयोजित कार्यक्रम में इन दोनों खिलाड़ियों को निगम सी. एस. आर. सेल के चेयरमैन व चीफ इंजीनियर नवीन वर्मा ने बैडमिंटन हॉल में उपहार देकर उनको सम्मानित किया व उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा आशा जताई कि ये खिलाड़ी नर्सरी में दी गई निशुल्क उत्तम सुविधाओं का फायदा उठा कर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन करेंगे।
दोनों खिलाड़ियों के कोच सुरेंद्र तथा वीरेंद्र (अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी व वरिष्ठ लेखा अधिकारी) ने बताया कि सी. एस. आर. फंड से नर्सरी में सभी खिलाड़ियों को योनेक्स की पंख शटल प्रचुर मात्रा में प्रैक्टिस के लिए दी जाती है तथा उच्च स्तरीय स्तरीय वुड तथा सिंथैटिक बैडमिंटन कोर्ट अभ्यास के लिए लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिम की सुविधा भी खिलाड़ियों को दी गई है तथा इंडिया टीम के साथ काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के फिजीओ भी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए बुलाए जाते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित हिसार जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ कमल शर्मा ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं तथा भावी प्रतियोगिता में देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एक दिन विभाग के द्वारा दी गई सुविधाओं तथा दोनों कोच की अथक मेहनत के बल पर विद्युत नगर, हिसार की नर्सरी के खिलाड़ी देश के लिए ओलिंपिक लेवल पर मैडल लेकर आएंगे।
ये भी पढ़ें :-
भूना में सड़क हादसे में पशु चिकित्सक की मौत, दहमान बैजलपुर के बीच में हुआ हादसा,
हांसी में नवविवाहिता जोड़े की हत्या के मास्टर माइंड काबू, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा, पुलिस रिमांड पर भेजा,
टोहाना में जमीनी विवाद को लेकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी की पीट पीटकर हत्या, भीड़ ने गाड़ियों को किया आग के हवाले,
जींद में व्यक्ति की अज्ञात परिस्थितियों में मौत, दोस्तों पर हत्या का संदेह,
विदेशी महिला से दोस्ती करना युवक को पड़ा भारी, इंडिया में घूमने में मदद के बहाने ठगे रुपए
प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड पर इलाज बंद करने का ऐलान,
फोन करने वाले ने कहा, महेंद्रा शोरूम पर फायर करने वाले बोल रहे हैं, दो करोड़ चाहिए,
हिसार बस स्टैंड और नागरिक अस्पताल स्थानांतरण के विरोध के उठे स्वर,
मनरेगा के तहत गांवों में कच्चे रास्ते कराए जाएंगे पक्के, Under MNREGA, kutcha roads in villages will be paved,
हिसार पुलिस ने सुलझाई चोरी की 6 वारदात 7 को काबू, जाने किन-किन चोरी की वारदातों का हुआ पर्दाफाश,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.