Four people including two women arrested with 2 kg 654 grams of opium from Jindal Park, Hisar.
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद का नशा तस्करों पर करारा वार, 2 किलो 654 ग्राम अफीम सहित 2 महिला नशा तस्करों समेत 4 को किया काबू
हरियाणा न्यूज/हिसार/फतेहाबाद : हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख एडीजीपी श्री ओ.पी. सिंह के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एवं डीआईजी सिमरदीप सिंह व पुलिस अधीक्षक नितिका गहलौत के दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद ने महत्वपूर्ण जानकारी जुटाते हुए 2 किलो 654 ग्राम अफीम सहित 2 महिला नशा तस्करों समेत 4 नशा तस्करों को थाना शहर हिसार एरिया से काबू किया है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.