Hisar News Today : young man died due to electric shock in Payal village of Hisar, high voltage current passed through the roof of the temple
हिसार में रामदेव मंदिर की छत पर युवक को लगा हाई वोल्टेज करंट, करंट लगने से युवक की मौत
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार जिले के गांव पायल में मंदिर की छत पर सफाई कर रहा एक युवक हाई वोल्टेज बिजली की लाइन के करंट लग गया। करंट लगने के कारण युवक बुरी तरह से झुलूस गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव पायल निवासी 22 वर्षीय नवीन कुमार गांव के ही रामदेव मंदिर में सफाई करने के लिए मंगलवार को गया हुआ था। बरसात के मौसम में मंदिर की छत पर पानी खड़ा ना हो इसके लिए वह मंदिर के कमरे की छत पर चढ़ गया। जब वह सफाई कर रहा था तो उसका सिर मंदिर के कमरे के ऊपर से गुजर रही 11000 हाई वोल्टेज लाइन की तार से टच हो गया और जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बिजली का करंट लगने से नवीन की मौत हो गई है।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। इतना मिलते ही आजाद नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल के शव गृह पहुंचाया। पुलिस ग्रामीण और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करने में लगी हुई है। पुलिस ने पायल गांव के नवीन की मौत के मामले में भारतीय न्याय संहिता के तहत इत्फाकिया कार्रवाई की है।
आज की ताजा खबरें:–
महिन्द्रा शोरूम पर फायरिंग मामला, एसटीएफ को मिले महत्वपूर्ण सुराग, 50 से अधिक से पूछताछ ,
Hansi News: नारनौंद में PNB Bank ATM तोड़ने के मामले में आरोपित गिरफ्तार,
हांसी में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, मृतक की नहीं हुई पहचान,
Sirsa Haryana News: खुईयांनेपालपुर में 2 भाइयों के घर चोरी, भाई के निधन पर परिवार बैठा था दूसरे घर,
Sirsa News in Hindi: ओढां में कार सवारों ने 2 युवकों पर बोला धारदार हथियारों से हमला,
दूसरी शादी के लिए झूठा शपथपत्र तैयार करवाया, पहली पत्नी को लगी भनक,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.