Two arrested in case of motorcycle theft from Hisar Community Center
![]() |
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज/हिसार : थाना एचटीएम पुलिस ने 20/21 मई 2024 की रात में सेक्टर 1/4 कम्युनिटी सेंटर से मोटरसाइकल चोरी के मामले में दो आरोपियों रायपुर निवासी देशराज उर्फ मानिस और सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों ने 20/21 मई 2024 की रात में सेक्टर 1/4 कम्युनिटी सेंटर में चल रहे शादी समारोह से मोटरसाइकल चोरी किया था। पुलिस ने आरोपितों से चोरी शुदा मोटरसाइकल बरामद की है। उल्लेखनीय है कि थाना एचटीएम में लुदास निवासी राहुल ने 20/21 मई 2024 की रात में सेक्टर 1/4 कम्युनिटी सेंटर से मोटरसाइकल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमे उसने बताया कि 20 मई की शाम को वह मोटरसाइकल पर सवार हो सेक्टर 1/4 कम्युनिटी सेंटर में शादी के काम से आया था और मोटरसाइकिल कम्युनिटी सेंटर के अंदर खड़ा किया था। काम खत्म करने के बाद रात एक बजे जब वह बाहर आया तो मोटरसाइकल उसे वहा नहीं मिला।
पुलिस को दी गई शिकायत पर थाना एचटीएम में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उपरोक्त दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपितों से चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: – हिसार पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, पुलिस पूछताछ में आरोपित ने किया चौंकाने वाले खुलासे
ICICI Bank अग्रोहा से बैग चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
अग्रोहा पुलिस ने अग्रोहा ICICI बैंक के सामने से बैंक कर्मी का बैग चोरी के मामले में आरोपी गांव नंगथला निवासी कुंदन लाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना अग्रोहा में ICICI बैंक अग्रोहा शाखा के कर्मचारी ने बैंक के सामने से लेडीज बैग चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमे उसने बताया कि वह ICICI बैंक की अग्रोहा ब्रांच में काम करती है। 04 जून 2024 को उसने बैंक के सामने चाय की दुकान के पास स्कूटी चार्ज लगा रखी थी और स्कूटी पर वह लेडीज बैग रख बैंक के अंदर चली गई। एक मिनिट बाद ही बाहर आने पर स्कूटी पर उसका बैग उसे नहीं मिला। बैग में दो टेबलेट, Id कार्ड और बैंक के कागजात थे। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना अग्रोहा में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर उपरोक्त आरोपी कुंदन लाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा बैग, दो टेबलेट और कागजात बरामद किए है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उक्त आरोपी कुंदन लाल अभी 3 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था वह छीना झपटी के मामले में जेल में बंद था। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी देखें :- इंडिया गठबंधन ने नीतिश कुमार को किया पीएम ऑफर, नीतिश कुमार ने एनडीए में कर दिया खेला ?
ये भी पढ़ें:-
नारनौंद में लगी आग, धुएं का गुबार देखकर आसपास के गांव के लोगों में भी मचा हड़कंप, शुक्रवार देर शाम लगी आग, आसपास के मकानों को किया खाली, पास में है एक धार्मिक स्थल ,
तिलियार लेक रोहतक के कर्मचारियों से मारपीट, मामला दर्ज ,
मोबाइल फोन छीनने के मामले में महम चौबीसी के अलग-अलग गांव के दो गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर, हिसार जेल प्रोडक्शन वारंट पर,
जसिया गांव में बिजली कर्मचारियों को काम करने से रोका, तीन पर मामला दर्ज,
बालक गांव से भैंस, सातरोड़ व हिसार से बाइक तो शाहपुर गांव में भी चोरी,
गाड़ी चोरी के मामले में पाबड़ा गांव का युवक सहित मोबाइल फोन चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार,
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोपी दोषी करार, नारनौंद क्षेत्र के युवक को हिसार कोर्ट ने ठहराया दोषी,
45 साल के व्यक्ति ने 19 साल की लड़की से की कोर्ट मैरिज, अब मामला पहुंचा पुलिस थाने ,
हांसी में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल पर हत्या प्रयास का केस दर्ज, पार्टनर के फर्जी हस्ताक्षर कर प्रापर्टी नाम करने का आरोप,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.