Students attacked in Rishi Nagar, Hisar, three students jumped down from the second floor
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: ऋषि नगर में दूसरी मंजिल पर कमरा लेकर रहने वाले तीन छात्रों पर एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने डंडों से हमला कर दिया। तीनों छात्र बचने के लिए ऊपर से कूद गए, जिसके कारण चोटिल हो गए। तीनों को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया था। वहां से कनौह वासी रूपक को गंभीर चोटें लगने पर निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है।
सिटी थाना प्रभारी रिसाल सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिली थी। अभी घायलों के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। एक छात्र अनफिट है जबकि 2 लामा हुए हैं यानी अपनी मर्जी से अस्पताल से चले गए। ऋषि नगर में नरेश कुमार का मकान है। इसके दूसरे मंजिल पर 2 कमरों में कनौह वासी रूपक (21), सिंघवा राघो वासी सुमित (22) व कंडूल वासी मनीष (21) रहकर कोचिंग लेते हैं। दोपहर करीब 2 बजे मिर्जापुर का युवक 12 अन्य के साथ उनके कमरे में आया था। तीनों को डंडों से पीटना शुरू कर दिया था। बचने के लिए तीनों ने छलांग लगा दी।
ऋषि नगर में कोडिंग सीख रहे छात्र पर हमला
ऋषि नगर की गली नंबर-2 में सोमवार को मिर्जापुर के रहने वाले छात्र पर 10-15 युक्कों ने हमला कर दिया। गंडासी से वार कर दिया, जिससे हाथ पर कट लगने से खून बहने लगा। उसे नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया है। मिर्जापुर वासी मनीष ने बताया कि वह कोडिंग सीखने आता है। गली नंबर-2 में खड़ा था, तब उसके ऊपर युवकों ने हमला कर दिया। उन्हें नहीं जानता हूं।
आपको बता दें कि हिसार में हरियाणा ही नहीं पंजाब राजस्थान सहित अनेक राज्यों के छात्र पढ़ाई करने के लिए आते हैं। हिसार जिले के गांव वह दूसरे जिले से आने वाले छात्र हिसार के ऋषि नगर, सुंदर नगर, जवाहर नगर, सेक्टर 14, सेक्टर13, सेक्टर 15, लाजपत नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, सुभाष नगर, डिफेंस कॉलोनी, बालासमंद रोड़ , रेड स्क्वेयर मार्केट सहित अन्य कॉलोनियों में पीजी व कुछ दोस्त मिलकर खुद का कमरा लेकर रहते हैं और शाम के समय कुछ छात्र हुड़दंग मचाते हैं। जिसकी वजह से छात्रों के अलग-अलग गुट आपस में भिड़ जाते हैं। छात्रों की आपसी रंजिश काफी बार जानलेवा भी साबित हो जाती है। इसलिए छात्रों के अभिभावकों को चाहिए कि समय-समय पर दिन ही नहीं बल्कि रात के समय भी अपने छात्रों की खुद निगरानी करें और उनकी हरकतों को नोट करें ताकि उनके भविष्य को गुटबाजी की दल-दल में फंसने से बचाया जा सके।
ये खबरें भी पढ़ें:-
Hansi News Today: खेलते हुए बच्चे के सिर में घुसी पंखे की पंखुड़ियां ,
हिसार से गुजरने वाली कैंसिल ट्रेनें बहाल,
हांसी-महम-रोहतक रेल लाइन पर 100 की स्पीड से दौड़ेगी इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन,
Jind News Today : कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या, पति की मौेत के बाद देवर किया था करेपा,
जींद कैथल मार्ग पर हादसा : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत,
15 तोला सोना चोरी, चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.