हिसार की धरती से हुड्डा का बड़ा ऐलान: कांग्रेस की सरकार बने पर पहली कलम से बुढ़ापा पेंशन छह हजार रुपये करेंगे

0 minutes, 25 seconds Read

 Hooda big announcement from Hisar: If Congress forms the government, the old age pension will be increased to Rs. 6000 with the first stroke of the pen

– हिसार से जेपी को थाम जीता दो हरियाणा में मैं थारी सरकार बना दयूंगाः भूपेंद्र हुड्डा

ad%20jp%202.jfif हिसार की धरती से हुड्डा का बड़ा ऐलान: कांग्रेस की सरकार बने पर पहली कलम से बुढ़ापा पेंशन छह हजार रुपये करेंगे
बालसंमद में जनसमूह को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

हिसार की ताजा खबर: हिसार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आदमपुर विधानसभा के गांव बालसमंदनई अनाज मंडी आदमपुर और ढंढूर में जनसमूह को संबोधित करते हुए जयप्रकाश को विजय बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने मंच से जनता को संबोधित किया।

 






पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने आदमपुर विधानसभा के गांव बालसमंदनई अनाज मंडी आदमपुर और ढंढूर जनसभा को किया संबोधित

ad%20jp.jfif हिसार की धरती से हुड्डा का बड़ा ऐलान: कांग्रेस की सरकार बने पर पहली कलम से बुढ़ापा पेंशन छह हजार रुपये करेंगे



मंच से बोलते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा क कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र पांच न्याय‘ और 25 ‘गारंटी‘ का वादा किया है।  घोषणापत्र में पार्टी के पांच न्याय – हिस्सेदारी न्याय‘, ‘किसान न्याय‘, ‘नारी न्याय‘, ‘श्रमिक न्याय‘ और युवा न्याय शामिल है। कांग्रेस ने श्रमिक न्याय‘ के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देनेन्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है। उसने नारी न्याय‘ के अंतर्गत महालक्ष्मी‘ गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने समेत कई वादे शामिल है।








उन्होंने कहा कि एक बार कांग्रेस का घोषणा-पत्र पढ़ने के बाद भाजपा को कोई वोट नहीं देगा। उन्होंने कहा कि यह कोई मामूली चुनाव नहीं है यह चुनाव तय करेगा कि भाजपा जैसी तानाशाह सरकार खत्म होगी और प्रजातंत्र की जीत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार संविधान को धीरे-धीरे खत्म करने का  प्रयास कर रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे कि मैं देश नहीं बिकने दूंगा वही आज देश की संपत्ति को अपने अमीर मित्रों को बेच रहे हैं। उन्होंने लोगों से जयप्रकाश विजय बनाने की अपील की।

सिरसा लोकसभा चुनावी रैली में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निशाने पर रहे हुड्डा बाप बेटे, शैलजा के बारे में नहीं निकला एक शब्द ,






 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इंडिया गठबंधन बनाने का मुख्य उद्देश संविधान व प्रजातंत्र बचाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में अगर 10 सालों में कोई काम हुआ होता तो इन्हें वोट मांगने की जरूरत ना पड़ती अब हालत यह हो गई है कि वे छिप-छिपकर गांवों में आते है अगर हमारी सरकार बनती तो दिल्ली से रोहतक और रोहतक से हिसार मेट्रो लाईन बन जाती। हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। हमारी सरकार बनने पर पहली कलम से बुढ़ापा पेंशन छह हजार रुपये करेंगे। हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। 500 रुपये प्रति गैस सिलेंडर देंगे। आज बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन है। 








उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर एक साल भीतर युवाओं को दो लाख रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में ये हालत कि अस्पताल में डाक्टर नहीं, स्कूल में टीचर नहीं और दफ्तर में कर्मचारी नहीं है। कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा। भाजपा सरकार ने प्रदेश में कौशल रोजगार निगम के नाम पर भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया है कांग्रेस सरकार आने पर इस योजना के साथ-साथ अन्य सभी फिजूली योजनाओं को बंद किया जाएगा। बेरोजगारी, अपराध, और नशा हरियाणा में लगातार बढ़ रहा है। आज हरियाणा में हर रोज नेता से लेकर आम आदमी तक को धमकियां मिल रही है भाजपा सरकार में बदमाशों का बोलबाला है। 








उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर बदमाश या तो बदमाशी छोड़ जाएंगे या फिर हरियाणा प्रदेश। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में हरियाणा सरकार पर लगभग 80 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था और जो भाजपा शासनकाल में बढ़कर साढ़े चार लाख करोड़ हो गया है। उन्होंने जनता से हाथ उठाकर जयप्रकाश को विजय बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हिसार से जेपी को थाम सांसद बना दो मैं थारी हरियाणा में सरकार बना दयूंगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले: कांग्रेस ने संस्कृति को दबाने का काम किया, मोदी सरकार ने बाबा केदारनाथ सहित मंदिरों व धार्मिक स्थलों का किया जीर्णोद्धार,





इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रो, संपत सिंह, पूर्व विधायक कुलबीर बेनिवाल, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक प्रो. रामभगत शर्मा, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सूरा, पूर्व चेयरमैन करण सिंह रानोलिया, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता बजरंगदास गर्ग, जय प्रकाश के पुत्र विकास सहारण, सुरेंद्र नंबरदार, कांग्रेस नेता अनिल मान, दिलबाग हुड्डा, भूपेंद्र कासनिया, गुरमेश बिश्नोई, सुरेंद्र पंघाल, बीरसिंह दलाल, मनोज टांक माही, रामप्रकाश जांगड़ा, जयसिंह पाली, सुमन शर्मा, रमेश गोदारा, सत्यबाला, किरण बाला, रूकेश पूनिया, हरफूल खान भट्ठी सहित अनेक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


 ये खबरें भी पढ़ें:-

जेपी के जोश को ठंडा करने हिसार के दंगल में उतरे सीएम सैनी,

हिसार में होटल की लिफ्ट गिरी, बच्चों सहित एक ही परिवार के 15 लोगों की अटकीं सांसें, जन्मदिन सेलिब्रेट करने होटल आया था परिवार ,

नारनौंद पुलिस थाने से चंद किलोमीटर दूर चोरों की दहशत, हजारों रूपए के पशु चोरी,

लव मैरिज करने वाली तीन बेटियों की मां ने फंदा लगा दी जान,

सिरसा दिल्ली नेशनल हाईवे पर हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, यात्री घायल,

नारनौंद में कांग्रेस पर दहाड़े मुख्यमंत्री सैनी, कैप्टन बोले थापीमार से रहना सावधान

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading