Site icon KPS Haryana News

हिसार का छोरा करेगा भारतीय रग्बी फुटबॉल टीम की कप्तानी, श्रीलंका में 30 अप्रैल से 5 मई तक होगी एशिया पुरुष रग्बी चैम्पियनशिप

Hisar boy will captain the Indian rugby football team

हिसार के दीपक पूनिया होंगे भारतीय पुरुष रग्बी टीम के कप्तान

फेडरेशन अध्यक्ष राहुल बोस, कप्तान दीपक कुमार पूनिया व मुख्य कोच नास बोथे के साथ। 

हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।

हिसार की ताजा खबर : हरियाणा राज्य रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र मोर ने आज हुए बताया कि हरियाणा पुरुष रग्बी (7 एस) टीम कप्तान हिसार के कनोह गांव के दीपक कुमार पूनिया एशियाई डिविजन 1 रग्बी (15 एस) चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पूर्व यह सम्मान सोनीपत के विकास खत्री उर्फ छोटू को हासिल हुआ है। उन्होंने जानकारी दी कि एशिया पुरुष रग्बी (15 एस) डिविजन 1 चैम्पियनशिप का आयोजन श्रीलंका में 30 अप्रैल से 5 मई 2024 तक होगा जिसमें एशिया पुरुष रग्बी (15 एस) डिवीजन 1 की टीमें भाग लेंगी।


सचिव नरेंद्र मोर ने  बताया कि दीपक कुमार पूनिया भारतीय रग्बी टीम का चमकता हुआ युवा चेहरा है। इससे पूर्व दीपक हरियाणा की पुरुष रग्बी (7 एस) टीम की सफल कप्तानी राष्ट्रीय प्रतियोगिता और राष्ट्रीय खेलों में कर चुके हैं जहां टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किए। लगातार भारतीय रग्बी (7 एस) और रग्बी (15 एस) टीम में बने रहे हैं। दीपक कुमार पूनिया राष्ट्रीय (15 एस) डिविजन 1 में दिल्ली हैरिकेंस क्लब का प्रतिनिधित्व करते हैं।

भारतीय पुरुष रग्बी (7 एस) के कप्तान जहां हरियाणा के प्रिंस खत्री हैं वहीं पुरुष रग्बी (15 एस) की कप्तानी हरियाणा के ही दीपक कुमार पूनिया के हाथ होगी। दीपक के अलावा भारतीय टीम में हरियाणा से प्रिंस खत्री, मोहित खत्री, नीरज शामिल किए गए हैं। भारतीय टीम के हैड कोच नास बोथे (साउथ अफ्रीका) फॉरवर्ड कोच किआनो (साउथ अफ्रीका) तथा सहायक कोच टेरेंस (कोलकाता) होंगे।

मोर के अनुसार भारतीय टीम 28 अप्रैल को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। इस मौके पर हरियाणा रग्बी के अध्यक्ष सरविंदर, उपाध्यक्ष मनीष खत्री, कोषाध्यक्ष तिलक राज, एथलीट कमीशन सदस्य विकास खत्री और खिलाड़ियों व पदाधिकारियों ने टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :- 
हरियाणा की ताजा खबर 
हिसार लोकसभा के रण में चढ़ा चुनावी पारा,देवीलाल परिवार को टक्कर देने मैदान में उतरे जयप्रकाश,



Share this content:

Exit mobile version