Sonipat kundli Mein High Tension Tower Per Chadha Yuvak
कुंडली में हाई टेंशन टावर पर चढ़ा युवक
KPS Haryana News : सोनीपत के कुंडली में प्याऊ मनियारी के पास एक युवक निर्माणाधीन हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़े युवक को देखने के लिए आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। नरेला ग्रिड की तरफ जा रही इस लाइन में अभी बिजली की सप्लाई शुरू नहीं हुई है। करंट न होने के कारण युवक की जान बच गई। युवक करीब तीन घंटे तक टावर पर बैठा रहा। युवक मनीष (40) नशे का आदी बताया जा रहा है। शादी न होने की वजह से मानसिक रूप से परेशान रहता है।
मनीष ने टावर पर चढ़ने के बाद शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। युवक के टावर पर चढ़ा होने के कारण लोग अपने वाहनों को रोक कर उसे देखने लगे। सूचना के बाद कुंडली थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा और स्वजन को सौंप दिया।
नशे का है आदी, मानसिक रूप से परेशान है मनीष के परिजनों ने बताया कि वह नशे की लत का शिकार है, जिसके चलते उसका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। उसकी 40 साल की उम्र के बावजूद शादी नहीं हुई, जिससे वह मानसिक रूप परेशान रहता है। घटना के वक्त भी मनीष नशे की हालत में लग रहा था और वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था।
हरियाणा की बड़ी खबरें
हिसार जिले में बड़े स्कूल बस में लगी आग, सडक़ पर धू धूं कर जली स्कूल बस ( KPS Haryana) ,
Lakshya Murder : लापता किशोर का शव नहर में मिला, जूते की डोर से बंधे मिले हाथ,
Narnaund Girl Missing: नारनौंद से सट्टे गांव से युवती लापता,
Crime News : महिला व बेटे पर कष्ट बता आधे तोले की बाली ठगी,
हरियाणा न्यूज मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें ,
हरियाणा की ताजा खबर अब गुगल न्यूज पर पढ़ें,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.