youth travelling from Hansi to Jind was assaulted in a bus at Gangan Khedi and Majra Pyaau
पत्नी, साली और सालों ने युवक को बस में पीटा
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज/हांसी: हांसी जींद रुट ( Hansi Jind Marg ) पर चलने वाली एक निजी बस में उस समय हड़कंप मच गया जब बस गंगन खेड़ी पहुंची तो कार सवारों में कार बस के अड़ा दी और बस में चढ़कर सफर कर रहे एक युवक पर हमला कर दिया। बस में सवार एक युवक पर हमला होते ही बस में सवारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने बीच बचाव कर युवक को उनके चुंगल से छुड़वाया। ( Hansi news )
माजरा प्याऊ पर बस में मारपीट
हांसी सदर थाना पुलिस शिकायत पर उसकी पत्नी सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बस गंगन खेड़ी से चलकर जब माजरा प्याऊ पर पहुंची तो वहां पर भी कुछ युवक बस में चढ़ गए और उस पर हमला कर दिया। बस चालक बस को लेकर नारनौंद पुलिस थाने पहुंचा। लेकिन उससे पहले ही हमलावर युवक बस की स्पीड कम होते ही बस से कूद कर फरार हो चुके थे। ( Narnaund news )
हिसार में युवक पर फायरिंग, कार सवार ने की फायरिंग, बुरे गांव में फायरिंग, #haryananewslive
7 साल पहले हुई थी शादी और पत्नी के साथ चल रहा है तलाक का केस
पुलिस को दी शिकायत में कैथल जिले के राजौंद क्षेत्र के गांव नरवल निवासी राजकुमार ने बताया कि करीब 7 साल पहले उसकी शादी हांसी की जगदीश कालोनी निवासी प्रियंका के साथ हुई थी। शादी के एक वर्ष बाद उन दोनों को एक बेटा भी हुआ। लेकिन आपसी मनमुटाव के चलते उसकी पत्नी प्रियंका बेटे को लेकर अपने मायके हांसी आ गई और उसने हांसी की फैमिली कोर्ट में तलाक का केस दायर कर दिया। उसके बाद से ही उसका बेटा उसकी पत्नी प्रियंका के पास रहता है। कोर्ट में 6 जून को पैसी थी और वह पैसी पर हांसी आया हुआ था। जब वह कोर्ट में तारीख भुगता कर वापस अपने गांव जाने के लिए हांसी से एक निजी बस में सवार होकर जींद जा रहा था तो गंगन खेड़ी के पास बस के आगे एक डस्टर गाड़ी अड़ा कर बस को रुकवाया और गाड़ी से उसकी पत्नी प्रियंका, साली शीला, सुनील, दीपक, नसीब और मुकेश बस में चढ़कर उसके साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने उसके ऊपर लाठी डंडों और लात घूसों की बारिश कर दी। बस में सवार अन्य यात्रियों ने बीच बचाव कर उसे छुड़वाया तो वो जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। ( Haryana News Today)
राजकुमार के मुताबिक जब बस गंगन खॆडी से चलकर माजरा प्याऊ पर पहुंची तो वहां से जींद जिले के गांव बोहतवाला निवासी प्रवीण और लोहारी राघो निवासी राहुल व संजय ने भी बस में चढ़कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद बस चालक ने बस को वहां से भाग लिया। ताकि जल्दी से वह पुलिस के पास पहुंचा सके। लेकिन नारनौंद पहुंचने से पहले एक पेट्रोल पंप पर जैसे ही बस की स्पीड कम हुई तो बस में मारपीट कर रहे तीनों युवक बस से कूद गए और वहां से फरार हो गए। ( Crime Story )
राजकुमार ने बताया कि बस चला के और वर्ष में सवार यात्रियों की सूझबूझ के कारण उसकी जान बच पाई। बस चालक और परिचालक ने उसे नारनौंद पुलिस के हवाले कर दिया तो वहां से एक कर्मचारी उसे अस्पताल लेकर पहुंचा और उसका उपचार करवाया। प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे वहां से रेफर कर दिया और वह जींद के अस्पताल में भर्ती हो गया। (Tahqeeqat )
हांसी सदर थाना पुलिस ने राजकुमार की शिकायत पर उसकी पत्नी प्रियंका, साली शीला, सुनील, दीपक, नसीब, मुकेश, प्रवीण, राहुल और संजय के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: –
BSNL कर्मचारी कलयुगी बेटे ने मां उतारा मौत के घाट, हत्या कर मां के शव को बैडरूम में रखा, दो दिन बाद ऐसे हुआ खुलासा
दिन दिहाडे सनकी प्रेमी ने प्रेमिका का किया कत्ल,
हिसार पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, पुलिस पूछताछ में आरोपित ने किया चौंकाने वाले खुलासे,
कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन, बीकेई ने किया कुलविंदर कौर के समर्थन में कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन ,
डेरा श्रद्वालुओं ने कुछ ही घंटों में नहर से निकाला दो दिन से लापता युवक का शव,
इंडिया गठबंधन ने नीतिश कुमार को किया पीएम ऑफर, नीतिश कुमार ने एनडीए में कर दिया खेला ?
नारनौंद में लगी आग, धुएं का गुबार देखकर आसपास के गांव के लोगों में भी मचा हड़कंप, शुक्रवार देर शाम लगी आग, आसपास के मकानों को किया खाली, पास में है एक धार्मिक स्थल ,
तिलियार लेक रोहतक के कर्मचारियों से मारपीट, मामला दर्ज ,
मोबाइल फोन छीनने के मामले में महम चौबीसी के अलग-अलग गांव के दो गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर, हिसार जेल प्रोडक्शन वारंट पर,
जसिया गांव में बिजली कर्मचारियों को काम करने से रोका, तीन पर मामला दर्ज,
बालक गांव से भैंस, सातरोड़ व हिसार से बाइक तो शाहपुर गांव में भी चोरी,
गाड़ी चोरी के मामले में पाबड़ा गांव का युवक सहित मोबाइल फोन चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार,
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोपी दोषी करार, नारनौंद क्षेत्र के युवक को हिसार कोर्ट ने ठहराया दोषी,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.