Site icon KPS Haryana News

हांसी सड़क हादसे में मामा भांजा के टूटे हाथ पांव

 Mama and bhanja arms and legs broken in Hansi road accident

हरियाणा न्यूज/हांसी : दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर हांसी में सिसाय बाईपास फ्लाइओवर के पास एक तेज रफ्तार ऑटो चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें मामा भांजे के हाथ व पांव टूट गए, जिनका के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हांसी शहर थाना पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जान शुरू कर दी है।

चार कुतुब गेट हांसी निवासी जितेन्द्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। 23 जून कोकरी 12 बजे वह और उसकी मामा चार कुतुब गेट हांसी निवासी जगदीश अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से अपने घर से गांव सिसाय जा रहे थे। जैसे ही वो बाईपास पुल से पहले पहुंचे तो सिसाय की तरफ एक आटो चालक अपनी ऑटो को तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। 

मै बाइक चला रहा था और मेरा मामा जगदीश पीछे बैठा हुआ था। ऑटो चालक की सीधी मेरे मेरे मामा के पांव पर लगी और मेरे दाहिने हाथ पर भी लगी, जिससे मेरे दाहिने पांव व हाथ में फ्रैक्चर हो गया। मेरा दाहिना पांव व हाथ की अगुंली टूट गई और मेरा मामा जगदीश का पांव टुट गया है। यह एक्सीडेंट आटो चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। हांसी शहर थाना पुलिस ने जितेंद्र के बयानों के आधार पर अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफकेस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :- 

नारनौंद में नहर की पटरी पर पड़ा मिला युवक का शव , 

विदेश जाने वाले सावधान: हो सकतें हैं ठगी का शिकार, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के बाद इटली भेजने के नाम पर ठगी ,

बास अनाज मंडी से गेहूं के कट्टे चोरी करने के मामले में 3 गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज

सस्ता डीजल खरीदना कहीं आप पर भी ना पड़ जाए भारी, हो सकती है ये चीज, पढ़ें पूरी खबर ,

जींद में टास्क कम्पलीट कर मोटा मुनाफे का झांसा देकर क्लीनिक संचालक से लाखों की ठगी

जीजा साली के रिश्ते में दरार: साढू से 25 लाख 50 हजार रुपए हड़पे, पैसे मांगने पर झूठे केस में फंसाने की दी धमकी,

अनाज मंडी में ट्रक चालक ने बुजुर्ग को कुचला, मौत

तालाब बना सोनीपत बस स्टैंड, बस स्टैंड में जलभराव से यात्री परेशान, अधिकारी ढूंढ रहे बहाने

हांसी के गांव में तेजधार हथियार से युवक पर हमला, चार के खिलाफ मामला दर्ज,

Adampur News : साथियों सहित घर में घुसकर ताऊ पर हमला, बहन को भी मारी चोटें,


Share this content:

Exit mobile version