Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

हांसी में हादसा : रात को कार ने बाइक सवार को रौंदा, फिर दूसरी कार को ठोका

 Accident in Hansi, car ran over bike rider at night, then hit another car

सिसाय गांव में बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल को हांसी लेकर जाते हुए दूसरी कार से टक्कर 

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

 हांसी की ताजा खबर: मंगलवार रात को एक कार ने दो बार हादसा किया। पहले हादसे को सिसाय गांव में अंजाम दिया। यहां तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार सिसाय गांव के बिंदर गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास मौजूद लोगों ने हादसा करने वाली कार को आगे नहीं जाने दिया। उसी कार में वो इलाज के लिए जब बिंदर को लेकर हांसी आ रहे थे तो हांसी पहुंचते ही दूसरी बार हादसा हो गया। यहां पर कार हांसी में चार कुतुब एरिया में दूसरी कार से टकरा कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

इसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायल बिंदर को अस्पताल लेकर गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लिया है। आरोपित चालक को भी हिरासत में लेने की बात सामने आई है। घायल सिसाय कालीरमन निवासी बिंदर ने बताया कि वो मिलकपुर गांव में इनवर्टर बैटरी का काम करता है। मंगलवार रात को वो अपना काम खत्म कर घर लौट रहा था। 

रात नौ बजे के करीब सिसाय में पहुंचते ही सामने से आई एक तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार ने उसे टक्कर मार दी। वो रोड पर गिरकर घायल हो गया। वहीं मामले में सिसाय के लोगों ने बताया कि बिंदर की बाइक को टक्कर मारने के बाद कार चालक ने गाड़ी रोक दी थी। वो घायल को संभालने आया तो लोगों ने उसे पकड़ लिया।

फिर चालक ने घायल युवक को अस्पताल लेकर चलने की पेशकश की तो लोग उसी की कार में बिंदर को हांसी के लिए लेकर चल पड़े। बताया जा रहा है कि चालक ने फिर कार को तेज रफ्तार चलाते हुए हांसी में चारकुतुब के पास हादसा कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये खबरें भी पढ़ें और शेयर करें:-

जींद में युवक युवती रेल के आगे कूदे, प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या,

Share this content:

Exit mobile version