Accident in Hansi: person died and one injured when an animal came in front of his bike
हरियाणा न्यूज टूडे/ सुनील कोहाड़।
हांसी की ताजा खबर : हांसी के नजदीकी गांव जग्गावाड़ा के नजदीक मंगलवार रात्रि को बाइक के सामने पशु आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक नरेश मसूदपुर गांव का रहने वाला था। हादसे में बाइक सवार घोलू भी घायल हो गया। उसका नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है।
गंगवा गांव के बिंदर ने बताया कि उसका बड़ा भाई नरेश मजदूरी का काम करता था। वह गांव के ही घोलू के साथ हांसी में किसी काम से गया था। रात करीब 8 बजे दोनों बाइक पर सवार होकर हांसी से मसूदपुर गांव जा रहे थे। जब वे जग्गावाड़ा गांव के पास पहुंचे तो अचानक बाइक के सामने पशु आ गया। पशु से टक्कर लगने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर जा गिरे। बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों को पहले हांसी के सरकारी अस्पताल उसके बाद नागरिक अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टर ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक नरेश की बेटी की जून में शादी तय थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
अग्रोहा सड़क हादसे में कार सवार घायल
सवेरा न्यूज/ सुनील कोहाड़
Hisar ki taaja khabar: दिल्ली सिरसा राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर राजकीय उच्च विद्यालय अग्रोहा के सामने चलती कार को पीछे से एक ट्राले ने टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार सभी घायलों को अग्रोहा मैडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पी.एच.सी. के सामने सर्विस लेने सामने सर्विस रोड़ में बने कट से एक कार राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर चढ़ी और फतेहाबाद की तरफ जा रही थी जब व कार राजकीय उच्च विद्यालय के सामने पहुंची तो पीछे से आ रहे ट्राला ने उसे अचानक टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत साधन का प्रबंध कार सवार लोगों को घायलावस्था में महाराजा अग्रसैन मैडीकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। डॉक्टरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Haryana Ki Taaja Khabar: पूर्व मंत्री अनिल विज का दर्द फिर छलका,
Hisar News Today : हिसार में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां, हिसार सिरसा रोड़ पर रोकनी पड़ी वाहनों की आवाजाही ,
हरियाणा में मनरेगा गड़बड़झाला: ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाए मनरेगा कार्यों में धांधली के आरोप,
Haryana Crime News Today: 1500 लोगों को लगाया 25 करोड़ का चूना, अंतरराज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना सहित दो लोग काबू,
18वें लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में 29 से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, कांग्रेस के उम्मीदवारों का इंतजार, भाजपा जजपा नेताओं का विरोध ,
Hansi News Today : लॉटरी चलाने के नाम पर 5.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी, लाटरी चलाने वाले पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज,
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.