हांसी में साले ने लगाई बहनोई के घर में आग, सामान जलकर राख !

0 minutes, 15 seconds Read

Hansi me saale ne lagaee bahanoee ke ghar mein aag

2%20HSR%207 हांसी में साले ने लगाई बहनोई के घर में आग, सामान जलकर राख  !

हरियाणा न्यूज/हांसी: हांसी की जगदीश कॉलोनी में एक घर में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। मकान मालिक ने आग लगाने का आरोप अपने ही सगे साले पर लगाया है। क्योंकि उसका और उसकी पत्नी का पिछले काफी समय से मन मुटाव चल रहा है। दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। 

2%20HSR%208 हांसी में साले ने लगाई बहनोई के घर में आग, सामान जलकर राख  !

 जगदीश कॉलोनी निवासी संदीप ने बताया कि उसकी चाची का निधन हो गया था और वो घर पर अपनी पत्नी को छोडक़र अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गांव जमावड़ी गया हुआ था। उसे सूचना मिली कि उसके घर में आग लगी हुई है। सूचना मिलते ही उसने दमकल विभाग को सूचित किया और तुरंत मौके पर पहुंचा। लेकिन वहां पर उसकी पत्नी भी नहीं मिली।  जब उसने आसपास पता किया तो पता चला कि उसकी पत्नी को उसका साला अपने साथ ले गया है। 

वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी  मौके पर पहुंचे और  आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। संदीप ने आरोप लगाया कि उसके घर में आग उसके साले ने लगाई है और वो अपने साथ उसकी पत्नी को भी ले गया। पुलिस ने संदीप की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

HSSC jobs को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी हरियाणा सरकार ,
हरियाणा में खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ  केस  दर्ज, एएसपी करेंगी जांच,
पिल्लू खेड़ा मंडी थाना क्षेत्र में नाबालिग की अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल, मामला दर्ज
घरेलू कलह के चलते पत्नी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading