हांसी में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जाने मृतक कौन से गांव का रहने वाला था?

 body of young man was found in Hansi, family members suspected murder

Screenshot_2023_0319_174016 हांसी में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जाने मृतक कौन से गांव का रहने वाला था?
hansi City police station 

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हांसी की ताजा खबर: हांसी के त्रिकोणा पार्क के नजदीक स्थित मार्किट में 18 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। शव पर चोट के निशान है। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लिया तथा आस पास के लोगों से शव की पहचान करवाई। मृतक युवक का नाम शक्ति बताया जा रहा है जो प्रेम नगर का रहने वाला है और शादियों में ढोल बजाने का काम करता था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर हांसी के नागरिक अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। 









जांच के लिए सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुँच का अपना काम शुरू कर दिया। मृतक के भाई सोनू ने बताया शक्ति ढोल बजाने के लिए कल सुबह 11 बजे घर से निकला था, और  पूरी रात तक वह वापिस घर नही लौटा। सुबह पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि शक्ति की लाश त्रिकोणा पार्क के पास मार्किट में पड़ी मिली है। मृतक के भाई सोनू ने अपने भाई की हत्या की आशंका जताई है। मृतक के भाई सोनू ने बताया कि जब घटना स्थल पर जाकर हमने देखा तो उनके भाई के सिर में ईंट से वार किया गया था। 













उन्होंने बताया की सीसीटीवी फुटेज में दो लडक़े दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक लडक़ा अपने हाथों में ईंट लिए हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनके भाई का फोन व पैसे भी छीने गए हैं। मृतक के भाई सोनू ने बताया कि उसके शरीर पर काफी गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। इससे यह पता लगता है कि उनकी हत्या की गई है। यह कोई दुर्घटना नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी उनके भाई की हत्या की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पोस्टमार्टम के मोर्चरी में रखवाया गया है। 








पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत का खुलासा हो पायेगा। शहर थाना प्रभारी जगजीत सिंह का कहना है कि उन्हें उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि गांव प्रेम नगर का रहने वाला शक्ति कुमार शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि अभी शव को हमने नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा। इस मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं।

ये खबरें भी पढ़ें :-

नारनौंद में दुकानदार पर लाठी डंडों व तेजधार हथियार से हमला ,

लोकसभा चुनाव में दिखा किसान आंदोलन का असर, ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा में मायूसी, शहरों में बढ़त

लोकसभा चुनाव हरियाणा में जिलेवार टोटल मतदान प्रतिशत, 

लोकसभा चुनाव नारनौंद, खेड़ी जालब, बास में ईवीएम मशीन खराब, कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व विधायक प्रोफेसर रामभक्त, राजबीर मोर, व गौतम ने किया मतदान

मासूम छात्रा की आंख को टीचर ने फोड़ा, गुस्से में आकर टीचर ने छात्रा को मारी नोटबुक, खून बहने लगा तो भेज दिया घर,
Lok Sabha Elections Voting Hisar: मतदान  को लेकर सुबह उत्साह, दोपहर तक शांत, शाम को फिर दिखा जोश
95 वर्षीय तुलसीराम ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर किया मतदान,
जींद-हांसी रोड पर ढ़ाणी ब्राह्मण के पास हादसा: कार पेड़ से टकराई, अग्रोहा मैडिकल रेफर ,
Hisar Crime News: पंचायत में हुई मारपीट से आहत व्यक्ति की जहर पीने से मौत, 3 पर मामला दर्ज,


Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading