City’s garbage is not being collected in Hansi, the city has become garbage house.
हरियाणा न्यूज / हांसी : हांसी शहर में हर दिन करीब 38 टन कचरा निकलता है, जिसको उठाने के लिए पिछले दो दिनों से कोई काम नहीं हो रहा है, जिसके चलते हांसी शहर में भारत सरकार के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं। इससे पहले भी हांसी में करीब 10-12 दिन कचरा का उठान बंद रहा था, जिससे शहर वासियों व आमजन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। Hansi news Today
बाजारों में कचरे के ढेर लग गए थे, परंतु बाद में कयमसर झील पर कचरा डालना शुरू कर दिया था, जिसके लिए कोर्ट में हंासी के पूर्व मंत्री ने एक रिट डाली थी और कोर्ट ने कयामसर झील के पास 30 नवंबर के बाद कचरा ना डालने के आदेश दिए थे। फिलहाल 2 दिन से वहां कचरा नहीं डाला जा रहा है, जिससे शहर में जगह-जगह कूड़े और कचरे के ढेर लगे नजर आ रहे हैं। कचरा उठाना बंद होने से 2 दिन में ही शहर में गंदगी पसरी नजर आ रही है। बाजारों से लेकर शहर के रिहायशी इलाकों में कचरे के ढेर पर ढेर लगे नजर आ रहे हैं, कचरा उठान न होने के कारण सफाई भी नहीं हो रही है, सफाई की यह बिगड़ी व्यवस्था शहरवासियों के स्वास्थ्य व शहर की आवोहवा को खराब कर रही है। Hansi News in hindi
नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हम कोई टेंपरेरी कचरा डालने का इंतजाम कर रहे हैं। परंतु बीड फॉर्म के पास प्रस्तावित कचरा घर तक जाने के लिए अभी रास्ता पक्का नहीं हुआ है, कच्चे रास्ते में उनके व्हीकल फंस जाते हैं, इस कारण वहां कचरा नहीं डाला जा रहा। पक्का रास्ता बनाने के बाद ही वहां कचरा डाला जाएगा। प्रस्तावित नए कचरा घर के पक्के रास्ते के निर्माण के लिए नगर परिषद में टेंडर तो लगा रखा है, परंतु अभी तक किसी फर्म को अलाट नहीं किया गया है। फिलहाल नगर परिषद के पास कचरा डालने की कोई जगह नहीं है। यह नगर परिषद अधिकारियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। latest news Hansi today
कयामसर झील के पास कचरा घर में कचरा ना डालने का कोर्ट का आदेश आ गया है। दूसरी ओर बीड फॉर्म के पास प्रस्तावित कचरा घर तक पहुंचाने के लिए रास्ता तक नहीं है ऐसे में परिषद के सामने चुनौती यह खड़ी है कि वह शहर का पूरा कचरा कहां डालें। जब इस बारे में नगर परिषद के सफाई निरीक्षक संजय कुमार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि शहर का कचरा और कुड़ा डालने के लिए उच्च अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। इसका जल्दी समाधान निकल आएगा। कयमसर कर झील के पास कचरा ना डालने के कोर्ट के आदेश हैं जिन्हें हम पूरा कर रहे हैं। Hansi problems
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.