हांसी में नवविवाहिता जोड़े की हत्या के मास्टर माइंड काबू, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा

0 minutes, 11 seconds Read

  mastermind behind the murder of the newly married couple in Hansi was caught, revealed during police interrogation

दोस्तों के तानों से परेशान होकर सचिन ने रची थी बहन व जीजा की हत्या की साजिश

FB_IMG_1677469722457 हांसी में नवविवाहिता जोड़े की हत्या के मास्टर माइंड काबू, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा

हरियाणा न्यूज/हांसी: हांसी के हुकुमचंद पार्क में बडाला गांव के नवविवाहित प्रेमी जोड़े तेजवीर और मीना की हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड करने वाले मुख्य आरोपित और मास्टरमाइंड दो आरोपितों को पकड़ने में सफलता से की है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए हत्यारे ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वह दोस्तों और रिश्तेदारों के तानों से तंग आकर अपनी बहन और जीजा की हत्या करने के लिए मजबूर हो गए। हालांकि आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन से बहुत प्यार करता था और अपनी बहन और जीजा की हत्या नहीं करना चाहता था। लेकिन तानों से परेशान होकर वह यह कदम उठाने के लिए मजबूर हो गया। 

हांसी के नजदीकी गांव बडाला गांव के नवविवाहित जोड़े की हत्या के लिए मीना के मामा के बेटे आरोपित राहुल ने यूपी ये एक पिस्तौल खरीदी थी। राहुल के पास पहले से ही तीन पिस्तौल और थी। उसे तीनों पिस्तौल करनाल में फायरिंग के लिए एक गैंग ने उपलब्ध करवाई थी। करनाल में फायरिंग की घटना के बाद से ही ये तीनों पिस्तौल राहुल ने अपने पास रख ली थी। जिसके बाद उन्होंने मीना के छोटे भाई सचिन के साथ मिलकर सोमवार को तेजवीर और मीना की हत्या की थी। दोनों आरोपितों को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

सचिन अपनी बहन और जीजा की हत्या नहीं करना चाहता था। परंतु उसकी बहन की इस प्रकार से हुई शादी का उसके दोस्त बार-बार ताना देते थे, जिसके बाद उसने इतना बड़ा कदम उठाया। वारदात से करीब 15 दिन पहले ही सचिन घर से गायब था। इसी दौरान उसने अपनी बहन से बात करना शुरू किया था। पहले सचिन ने अपनी बहन को विश्वास में लिया। सोमवार को जब तेजवीर अपनी पत्नी मीना के साथ दिल्ली के निकला था तो इसी बीच सचिन ने उससे मिलने की बात कही थी। जिसके बाद मीना अपने भाई से मिलने के लिए हांसी आई थी। परंतु सचिन और राहुल ने पहले से ही उनकी हत्या की प्लानिंग की हुई थी। प्लानिंग के तहत दोनों को उमरा रोड़ पर स्थित हुक्मचंद पार्क में बुलाया गया। जहां पर राहुल और सचिन ने दोनों की सात गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।

 प्लानिंग के अनुसार आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद वापिस दरियावाला आना था। परंतु जब आरोपित डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देकर पार्क के बाहर आए तो उन्हें वहां पर उनका मोटरसाइकिल नहीं मिला। मोटरसाइकिल न मिलने पर दोनों वहां से पैदल फरार हुए थे। कुछ दूरी पर जाने के बाद उन्होंने किसी से लिफ्ट ली और बाद में एक जगह से दूसरी जगह घूमते हुए दरियावाला पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार सचिन पढ़ाई में अच्छा था। वह इस प्रकार की घटना को अंजाम नहीं देना चाहता दोस्तों के तानों ने उसे ऐसा मजबूर कर दिया।

ये भी पढ़ें :- 

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading