Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

हांसी में ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से बुजुर्ग की मौत

 Elderly man dies after being hit by tractor trolley in Hansi 

प्रतिकात्मक फोटो 

हरियाणा न्यूज हांसी  : शुक्रवार को सुबह हांसी दिल्ली बाईपास रोड पर गांव रामपुरा के निकट एक बुजुर्ग की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ जाने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली को हटाकर उसके नीचे दबे शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।











 मिली जानकारी के अनुसार मृतक 67वर्षीय अशोक आहूजा के बेटे सुनिल ने बताया कि वह आदर्श नगर का रहने वाला है। उसके पिता अपनी इलेक्ट्रीक स्कूटी से हांसी से गांव खरबला जा रहे थे। जब वह रामपुरा गांव के निकट पंहुचें तो पीछे से तुड़ी से भरा हुआ टैक्टर ट्राली तेज़ रफ्तार से आया और उनके पिता की स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और उसके पिता स्कूटी सहित ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गए। इस हादसे में उसके पिता ट्राली के पिछले पहिऐ के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 






आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मृतक के उसके परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पंहुची पुलिस ने क्रैन की मदद से ट्राली को उठा कर शव निकाला और उसे हांसी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। हादसे के बाद आरोपित मौके से भाग गया है। मृतक दो बच्चों का पिता था। 










पुलिस ने मृतक अशोक के बेटे सुनील की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। हादसे के वक्त रोड़ जाम हों गया और ट्राली के अंदर भरी ट्री रोड पर बिखर गई। पुलिस ने क्रेन की सहायता से रोड़ से ट्रैक्टर ट्राली को हटवाया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त स्कूटी टै्रक्टर के अंदर जा फंसी और बड़ी मुश्किल से अशोक को बाहर निकाला गया।

ये खबरें भी पढ़ें :-

HSSC Group C Exam 2024 

Lok Sabha election 2024 

HBSE exam datesheet 2023-24 : हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं की डेट शीट जारी, जाने कब होगी 10वी और 12 वीं की परीक्षाएं  

हिसार में विदेशी छात्रा हुई बेहोंश, अस्पताल में भर्ती

तोशाम पहाड़ पर खनन कार्य शुरू

Google News Haryana 

hit and run law protest update 

Barwala News Today 

Hisar jobs requirement 

हरियाणा सरकार ने दिया नए साल का तोहफा | Haryana government gave new year gift

नारनौंद में 8वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़, केस दर्ज

स्वतंत्रता सेनानी की जमीन पर कब्जा : आखिर गृह मंत्री के शहर में भी क्यों नहीं मिल रहा है स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को न्याय

Share this content:

Exit mobile version