Youth from Charkhi Dadri hit by private bus in Hansi :
Haryana News Hansi : हांसी बस स्टैंड पर एक निजी बस ने एक युवक को टक्कर मार दी। जिसके कारण युवक के पैर की हड्डियां टूट गई। पुलिस ने युवक की शिकायत पर निजी बस चालक पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नीरज कुमार ने बताया कि वह चरखी दादरी के माणकावास गांव का रहने वाला है और बी. ए. तृतीय वर्ष की छात्र है। गत 27 दिसम्बर को वह अपने मामा के गांव भाटोल जाटान जा रहा था। जब वह हांसी बस स्टैंड पर पहुंचा और भाटोल गांव के बुथ की तरफ जाने लगा तो पीछे से एक प्राइवेट बस ने उसको टक्कर मार दी और बस का अगला टायर नीरज के पैर के ऊपर से गुजर गया।
इस दौरान वहां मौके पर खड़े एक आदमी ने नीरज को पकडक़र खींच लिया। यह हादसा होते ही बस चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया। बस स्टैंड पर खड़ी सवारियों ने उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। इस हादसे के बाद नीरज के 4 जनवरी पुलिस ने बयान दर्ज कर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.