Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

हांसी में करंट लगने से युवक की मौत, वाईफाई ठीक करते हुए लगा करंट

young man died due to electric shock in Hansi

Hansi News : हांसी के तिकोना पार्क के पास वाई-फाई ठीक करने गए एक निजी कंपनी का कर्मचारी को अज्ञात परिस्थितियों में बिजली का करंट लग गया। करंट लगने से युवक बुरी तरह से झुलस गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में ले जाएगा तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की करीब 2 साल पहले शादी हुई थी और उसका एक छोटा बच्चा भी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। परिजनों में निजी वाईफाई कनेक्शन उपलब्ध करवाने वाली कंपनी पर आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक तिकोना पार्क एरिया में वाई-फाई कनेक्शन ठीक तरीके से काम न करने की शिकायत उपभोक्ता द्वारा कंपनी प्राइवेट को करी थी। वाई-फाई कनेक्शन को ठीक करने के लिए कंपनी की तरफ से लगाए गए कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे तो उसे ठीक करने के लिए साहिल नाम का एक युवक सीडी लगाकर बिजली के पल पर चढ़ गया। जब साहिल वाई-फाई केबल को छू रहा था तो गलती से बिजली के तार को हाथ लग गया।

बताया जा रहा है की बारिश का मौसम होने के कारण नवमी की मात्रा अधिक थी और तार छूते ही साहिल को जोर का झटका लगा और वह ऊपर से नीचे गिर गया। बिजली का करंट लगने से साहिल का मुंह और हाथ बुरी तरह से झुलूस गया। उसका साथी कर्मचारी वह वहां पर मौजूद लोग तुरंत ही उसे उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया। जब वह साहिल को हिसार के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साहिल के परिजन भी हिसार के नागरिक अस्पताल में पहुंच गए। साहिल के परिजनों ने बात की साहिल तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था और उसका एक छोटा भाई वह बहन भी है। साहिल की करीब 2 साल पहले ही शादी हुई थी और उसका एक छोटा बच्चा भी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि साहिल के साथ हुए इस हादसे की सूचना कंपनी के द्वारा उन्हें नहीं दी गई। अगर समय रहते हार्दिक सूचना नहीं मिल जाती तो वह अपने बेटे को उपचार के लिए हॉस्टल में ले जाते और उसकी जान बच सकती थी।

 

ये खास समाचार भी पढ़ें : 
हिसार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सुनी समस्याएं, किसान आंदोलन को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के लिए खेड़ी चौपटा से भारी संख्या में किसान रवाना

बवानी खेड़ा से युवती लापता
सीएम के एक्शन से कर्मचारियों में हड़कंप
गुगल न्यूज टूडे
Jind ki viral News
 
 

Share this content:

Exit mobile version