Hansi police solved the blind murder case in 30 hours, two babas arrested in the murder case of a youth from Jind district
![]() |
पुलिस गिरफ्त में बैठे खरेंटी गांव के अमन के हत्यारे बाबा। |
हरियाणा न्यूज/हांसी: हांसी पुलिस जिले के बास थाना पुलिस ने गांव मोहला में सुंदर ब्रांच नहर की पटरी पर मिले जिन जिले के खरैटी गांव के युवक अमन के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने 730 घंटे में ही सुलझा लिया है और इस हत्याकांड के दो मुख्य आरोपित बाबो को पुलिस ने गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
बास थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवित्र कुमार ने बताया कि थाना बास पुलिस को दिनांक 25.06.2024 को सायं लगभग 5 बजे सुचना मिली थी कि सुन्दर नहर ब्रांच पर एक व्यक्ति मोटरसाईकिल के पास लावारिश हालात में मृत पड़ा है। थाना बास ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए लावारिश नाश व मोटरसाईकिल को कब्जा पुलिस में लेकर जांच पड़ताल की तो मृतक की पहचान अमन पुत्र सुभाष निवासी खरेंटी जिला जीन्द के रुप में हुई। मृतक अमन के पिता सुभाष ने बताया कि अमन गावं खरेंटी में एक किरयाना की दुकान पर नौकरी करता है कल दिनांक 24.06.24 को सुबह घर से दुकान पर जाने के बाद श्याम को घर वापस नहीं आया।
शैतान पड़ोसी : बच्चे ने खटखटाया शैतान पड़ोसी का दरवाजा, झगड़ालू पड़ोसी का इलाज कैसे करें? #hrnews
थाना बास पुलिस ने मृतक अमन की फोन नम्बर की कॉल डिटेल रिकार्ड निकलवाकर जांच पड़ताल की तो लास्ट कॉल गुरु जी के नाम पर थी। जिनको शक के आधार पर हिरासत में लेकर पुछताछ कि तो आरोपित ने बताया कि दिनांक 24.06.24 सायं अमन हमारे पास डेरा गांव बड़छपर में आया था। जिसने पहले ही शराब पी रखी थी।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपित बाबाओं ने खुलासा किया कि हम दोनो ने पकड़कर नशे का इन्जेक्शन लगाया था। अमन को इन्जेक्शन लगाने के बाद बहुत ज्यादा नशा हो गया था। जिसके बाद हम तीनो डेरा में सो गये। सुबह उठकर देखा तो अमन की नशे की अवर डोज लेने के कारण मृत्यू हो चूकी थी। जिसको देखकर हम घबरा गए उसके बाद मृतक अमन के ही मोटरसाईकिल पर अमन नाश को रखकर डेरा से चार-पांच किले दुर सुन्दर नहर ब्रांच की पटरी पर खुर्दबुर्द करने के लिये मोटरसाईकिल सहित डाल कर वापिस डेरे में चले गए। डेरे से हांसी चले गए हांसी से दिल्ली जाने की फिराक में थे तो गांव मदनहेड़ी जिला हिसार के पास से स्कूटी सहित गिरफ्तार कर सकूटी को कब्जा पुलिस में लिया गया है।
थाना बास पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सजंय गिरी उर्फ सम्मत कुमार पुत्र बोजू पुजारी निवासी कुकुरी कुरदी थाना बह्मवर जिला उड़ापी कर्नाटका व जय गिरी उर्फ देवव्रत पुत्र देवनाथ पुजारी निवासी विश्वनाथ वाली गली बनारस हाल सरसाना जिला हिसार के रुप में हुई है। आरोपितों को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें :-
पेटवाड़ गांव से दो बच्चे गायब, 5 दिन बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ,
भूना में सड़क हादसे में पशु चिकित्सक की मौत, दहमान बैजलपुर के बीच में हुआ हादसा,
हांसी में नवविवाहिता जोड़े की हत्या के मास्टर माइंड काबू, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा, पुलिस रिमांड पर भेजा,
विदेश भेजने के नाम पर नारनौंद के युवक से लाखों की ठगी, चार पर मामला दर्ज,
Hansi News: सीएचसी सोरखी में मरीजों के साथ दुव्यहार, ग्रामीणों में रोष,
टोहाना में जमीनी विवाद को लेकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी की पीट पीटकर हत्या, भीड़ ने गाड़ियों को किया आग के हवाले,
जींद में व्यक्ति की अज्ञात परिस्थितियों में मौत, दोस्तों पर हत्या का संदेह,
विदेशी महिला से दोस्ती करना युवक को पड़ा भारी, इंडिया में घूमने में मदद के बहाने ठगे रुपए
प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड पर इलाज बंद करने का ऐलान,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.