हांसी नारनौंद मार्ग पर हादसा: सड़क में गड्ढे के कारण पलटे ट्रैक्टर-ट्राली, नीचे दबने से चालक की मौत / Haryana News Today

हांसी नारनौंद मार्ग पर हादसा: सड़क में गड्ढे के कारण पलटे ट्रैक्टर-ट्राली, नीचे दबने से चालक की मौत

0 minutes, 8 seconds Read

Accident on Hansi Narnaund road: Tractor-trolley overturned due to pothole in the road, driver died after being crushed under it

हरियाणा न्यूज टूडे सुनील कोहाड़।

नारनौंद की खबर : गांव माढ़ा के पास सड़क में गड्ढे के कारण एक ट्रैक्टर चालक का बैलेंस बिगड़ने से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गए और चालक की मौत हो गई। मामले में पुलिस द्वारा मृतक के मामा के बयान पर इत्तेफाकिया कार्यवाही अमल में लाई गई है। नारनौंद पुलिस ने शव का हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।

गामड़ा निवासी रमेश ने पुलिस को दी दिए बयान में बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। उसकी बहन सुदेश व उसके बच्चे कई सालों से उसके पास गांव गामड़ा में ही रहते हैं। उसकी बहन के 3 बच्चे हैं, जिनमें बड़ा बेटा आदित्य, बेटी प्रीति व छोटा बेटा साहिल हैं। आदित्य मतलोडा निवासी रामनिवास के ट्रैक्टर पर ड्राइवरी की नौकरी करता था। वह ट्रैक्टर मोठ गांव के भोला ईंट भट्ठा पर ईंट डालने के काम पर लगा हुआ था।

 उसे पता चला कि उसका भांजा आदित्य गगनखेड़ी में ईंट उतारकर वापस भोला भट्ठा पर आ रहा था। गांव माढ़ा के पास मोड पर सड़क में गड्डा होने के कारण ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ गया और ट्रैक्टर ट्राली पलट गए। इसके कारण आदित्य ट्रैक्टर के नीचे दब गया और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।

इसके बाद राहगीरों ने उसको इलाज के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसे समय ट्रैक्टर आदित्य ही चल रहा था। उसके भांजे की मौत ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ने और ट्रैक्टर के नीचे दबने से ही उसकी मौत हुई है। नारनौंद पुलिस ने मामले में इत्तेफाकिया कार्रवाई कर शव का हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।

ये खबरें भी पढ़ें और शेयर करें:-

Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading