हांसी नारनौंद मार्ग पर हादसा, गुज्जर बाड़ा के पास पेड़ से टकराई कार, तीन की मौत, एक हिसार व दो नारनौंद के रहने वाले थे मृतक

0 minutes, 16 seconds Read

 Accident on Hansi Narnaund road, car collided with tree near Gujjar Bada, three died

हरियाणा न्यूज हांसी : हांसी जींद मार्ग पर गांव गुज्जर बाड़ा के पास शनिवार देर शाम को एक कार अनियंत्रित होने से दर्दनाक हादसा ( Hansi-narnaund road accident) हो गया। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। जिनका पोस्टमार्टम रविवार को करवाया जाएगा। ( Hansi Accident News)

मिली जानकारी के मुताबिक तीन युवक के कार में सवार होकर हांसी से नारनौंद जा रहे थे कि जब उनकी कार हांसी नारनौंद मार्ग पर स्थित गांव गुज्जर बाड़ा के पास पहुंची तो अज्ञात परिस्थितियों में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर कार में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  ( Hansi News Today

मृतकों की पहचान हिसार जिले के गांव लाडवा निवासी जयदीप, गांव राखीगढ़ी निवासी पोनी व नीशू के रुप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही Hansi police घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है कि आखिरकार कार के सामने कोई अन्य साधन आने से हादसा हुआ है या फिर कोई अन्य कारण रहा होगा। वहीं आसपास मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और जोरदार धमाके के साथ पेड़ से जा टकराई। ( Narnaund News)






हांसी नारनौंद मार्ग पर गगन खेड़ी से लेकर ढ़ाणी ब्राह्मण के पास स्थित गुज्जर बाड़ा तक अब तक सैकड़ों सड़क हादसे हो चुके हैं और इन हादसों में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है। चंद रोज पहले भी गांव माढ़ा निवासी वजीर की कार भी अज्ञात परिस्थितियों में ही सड़क किनारे खड़े एक टाटा एस गाड़ी से टकरा गई थी और इस हादसे में वजीर सिंह की मौत हो गई थी। जबकि उसके साथ कार में सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसलिए प्रशासन को हांसी नारनौंद मार्ग पर स्थित गुज्जर बाड़ा से लेकर गंगन खेड़ी तक के एरिया को accidental area ( dangers zone in Hansi jind road) घोषित कर देना चाहिए। 

Latest News Haryana :-
नारनौंद क्षेत्र की नहर में डूबा युवक, छुट्टी के दिन दोस्तों के साथ नहर पर गया था नहाने
Jind News Hindi: जींद में ईंट पत्थर व लाठी डंडों से हमला कर हत्या, कई घायल, आसन गांव में व्यक्ति की हत्या
जवाहर नवोदय विद्यालय में लगी भयंकर आग, रिकॉर्ड व लाखों का सामान जला,
नारनौंद क्षेत्र के गांव में लाखों की नगदी चोरी, खेत से घर आया किसान तो चोर लगा चुके थे घर में सेंध
Hisar News Today: सीएससी सेंटर संचालक ने की आत्महत्या, पत्नी सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज
ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज, ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के तार हरियाणा, दिल्ली और यूपी से जुड़े

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading