हांसी क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढऩे वाला छात्र सहित डाटा गांव का युवक लापता

0 minutes, 13 seconds Read

 Two people including student studying in private school in Hansi area are missing

Photo_1718013794041 हांसी क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढऩे वाला छात्र सहित डाटा गांव का युवक लापता
 सदर थाना हांसी।

हरियाणा न्यूज/हांसी : हांसी क्षेत्र के नजदीकी गांव के एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढऩे वाला छात्र अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने छात्र के मामा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर गांव डाटा से भी बिजली मैकेनिक का काम कार्य करने वाला युवक अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। 


हांसी सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में देपल निवासी परविन्द्र मलिक ने बताया कि मेरा भाँजा सरांश उम्र 15 साल है सरांश का करीब 3 महिने पहले एकलव्य स्पोर्टश स्कूल सिसाय ( Eklavya Sports School Sisai) में 10वी. कक्षा में एडमिशन करवाया था ओर गर्मीयों की छुटियों में मेरे पास गांव देपल मे रहा करता था दिनाँक 11.06. 2024 को दोपहर करीब 12.00 बजे हाँसी बस स्टैण्ड पर छोडा था उसके बाद सराश ना तो स्कूल एक्डेमी में पहुँचा ओर ना ही घर पर आया।





घर से जाते वक्त सरांश ने कपडें आसमानी रंग की सर्ट व नीले रंग का लोवर व सफेद रंग के जूते पहन रखे थे। सरांश के पास दो बैग काले रंग का बैग व दुसरा नीले व पीले रंग का बैग है सरांश का कद 5 फुट 5 ईचं व रंग गौरा है मैने व मेरे परिवार ने अपने स्तर पर सरांश की तलाश आस पास व रिश्तेदारी में सभी जगह कर ली है लेकिन आज तक सरांश का कोई सुराग नही लगा है।



सिटी थाना पुलिस ने परविन्द्र की शिकायत पर उसके भांजे की गुमशुद्दगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल सरांश के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। अगर किसी भाई या बहन को सरांश के बारे में कोई जानकारी मिले तो वो हांसी सिटी थाना पुलिस व उसके मामा परविन्द्र के मोबाइल नंबर 8059233288 पर संपर्क कर सकता है।









हांसी सदर थाना पुलिस गायक में डाटा निवासी बबलू ने बताया कि उसका छोटा भाई विकास गांव में ही बिजली मैकेनिक का कार्य करता था और 30 में की शाम को करीब 7 बजे को घर से बिना बताए कहीं चला गया और जो आज तक वापस नहीं आया। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की परंतु विकास के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। सदर थाना पुलिस ने उत्तर निवासी बबलू की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।‌

ये भी पढ़ें : –

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading