हांसी के सिविल अस्पताल में नवजात बच्चे का ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन, बच्चा स्वस्थ

 Successful operation of tumor of newborn child done in Civil Hospital of Hansi, child is healthy

27%20HNS%202 हांसी के सिविल अस्पताल में नवजात बच्चे का ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन, बच्चा स्वस्थ
ऑपरेशन के बाद बच्चे के साथ मौजूद डॉक्टरों की टीम।

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हांसी की ताजा खबर
: सिविल हॉस्पिटल, हांसी के डॉक्टरों की टीम ने मात्र 1 महीने के बच्चे के हाथ में हुए ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया है। फिलहाल बच्चा स्वस्थ है और उसका इलाज हांसी के सिविल अस्पताल से चल रहा है। 1 महीने के बच्चे का ऑपरेशन करना काफी रिस्की होता है। इसकी बावजूद भी बच्चे के भविष्य की जिंदगी देखते हुए सामान्य हॉस्पिटल, हांसी के डॉक्टरों ने बच्चों के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया। नागरिक अस्पताल के डॉ. मेजर मनु ढींगड़ा ने ऑपरेशन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि यह बच्चा रामायण गांव का रहने वाला है। बच्चे का जन्म हांसी के नागरिक अस्पताल में ही हुआ था। कुछ दिन बाद बच्चों के हाथ में ट्यूमर की समस्या हो गई। अगर समय पर ट्यूमर का ऑपरेशन नहीं किया जाता तो यह ट्यूमर बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक साबित होता। 














डॉ. मनु ढींगड़ा ने बताया कि 1 महीने तक के बच्चे का ऑपरेशन करना बेहद ही रिस्की होता है। ऑपरेशन के लिए बच्चे को एनेस्थीसिया यानी उसको बेहोशी का इंजेक्शन देना भी रिस्की होता है। डॉक्टरों की टीम ने बड़े ही सूझबूझ के साथ बच्चे को ऑपरेशन से पहले एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया और इसके बाद बच्चे के हाथ में हुए ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया। डॉक्टर ढींगड़ा ने बताया कि ऑपरेशन होने के अगले दिनही बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया था। फिलहाल बच्चे का हमारे हॉस्पिटल से ही इलाज चल रहा है। 












उन्होंने बताया कि नवजात बच्चों में ट्यूमर की बीमारी होना बेहद ही खतरनाक होता है। अगर समय पर इस बीमारी का इलाज नहीं किया जाए तो यह बीमारी भयंकर रूप धारण करके शरीर में फैल जाती है। ऑपरेशन से पहले नवजात बच्चे के माता-पिता घबराए हुए थे। ऑपरेशन के लिए वे डॉक्टर से कई बार मिले। डॉ मनु ढींगड़ा ने बच्चों के माता-पिता को तसल्ली दी और हौसला देते हुए कहा कि ऑपरेशन आराम से हो जाएगा। डॉ. पर विश्वास करके बच्चे के माता-पिता ऑपरेशन के लिए सहमत हो गए। डॉ मनु ढींगड़ा ने बताया कि बच्चे के माता-पिता की सहमति  के बाद उन्होंने ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू की। डॉक्टरों की टीम के सहयोग से बच्चे का सफल ऑपरेशन किया। फिलहाल बच्चा स्वस्थ है और अपने घर पर है।

ये खबरें भी पढ़ें :-

हिसार में हादसा: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत,
वीके न्यूरो केयर अस्पताल हिसार में लगी आग, एसी का कंप्रेशर फटने से लगी आग, मरीजों और स्टाफ में हड़कंप,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment