Demonstration against doctor of PMC hospital of Hansi
मजदूरों के साढ़े बाइस हजार रुपए न देने का आरोप, और डॉक्टर ने मजदूरों पर लगाए सिलेंडर चोरी करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप
मजदूरों ने अस्पताल के बाहर धरना देकर नारेबाजी
हरियाणा न्यूज हांसी / विमल : त्रिकोणा पार्क के पास स्थित पीएमसी हॉस्पिटल में मंगलवार को मजदूरों ने हंगामा कर दिया। मजदूरों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर पंकज इलावादी ने उनकी मजदूरी के करीब 31 हजार रुपए गबन कर लिए हैं। डॉक्टर पर आरोप है कि मजदूरों ने जब डॉक्टर से मजदूरी के रुपए मांगे तो डॉक्टर ने उनको देख लेने की धमकी दी, और डॉक्टर ने मजदूरों को अस्पताल से बाहर निकाल दिया। मजदूरों की अगुवाई कर रहे प्रधान सुबे सिंह व जगदीश वर्मा ने बताया कि उन्होंने पीएमसी अस्पताल में फर्नीचर फिटिंग सहित अन्य लकड़ी का कार्य किया था। जिसमें से उनके साढ़े बाईस हजार रुपए लेने रह गए थे।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.