हांसी के गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर सीएम फ्लाईंग का छापा, निजी स्कूल संचालकों में हड़कंप / Haryana News Today

हांसी के गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर सीएम फ्लाईंग का छापा, निजी स्कूल संचालकों में हड़कंप

0 minutes, 22 seconds Read

 CM Flying raids on unrecognized schools in Hansi, panic among private school operators

गैर मान्यता प्राप्त स्कूल में चल रही कक्षाएं, सीएम फ्लाईंग की टीम का छापा

सीएम फ्लाईंग की टीम ने स्कूल में छापा मारने के बाद कार्रवाई करते हुए।


हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
हांसी की ताजा खबर: हांसी के निकटवर्ती गांव रामपुरा में एक गुप्त सूचना के आधार पर गैर मान्यता प्राप्त विकास पब्लिक स्कूल पर सीएम फ्लाईंग की टीम ने छापा मारा तो निजी स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया। जहां पर यह स्कूल चल रहा था उसकी बिल्डिंग विखंद्र हो चुकी है और बिना मान्यता के ही धड़ल्ले से सैकड़ो छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। 








आपको बता दे की हरियाणा में काफी संख्या में गांव से लेकर शहरों तक बिना मान्यता के ही निजी स्कूल चल रहे हैं। बिना मान्यता वाले निजी स्कूलों पर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को नहीं चलने दिया जाएगा और अभिभावकों से भी अपील की गई थी कि वह अपने बच्चों के दाखिले सरकारी वह मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही करवाएं। लेकिन काफी अभिभावक जागरूकता के भाव में शिक्षा के नाम पर बिजनेस करने वाले ऐसे लोगों के बहकावे में आ जाते हैं और अपने बच्चों को उनके स्कूलों में भेज कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ हांसी के कार्यवाहक ब्लाक शिक्षा अधिकारी सतपाल बड़ाला भी मौजूद थे। जिस समय सीएम फ्लाईंग की टीम ने स्कूल पर छापा मारा उस समय स्कूल में कक्षाए लगी हुई थी। स्कूल में करीब तीन सौ छात्र है। स्कूल की बिल्डिंग भी खण्डहर है, जिससे स्कूल में पढऩे वाले बच्चों की जान का खतरा भी है।











 जानकारी के अनुसार कार्यवाहक ब्लाक शिक्षा अधिकारी सतपाल बड़ाला ने बताया कि यह स्कूल गैर मान्यता प्राप्त है, फिर भी स्कूल में पढ़ाई करवाई जा रही है। स्कूल की रिर्पोट उच्च अधिकारियों के पास भेजी जाएगी और स्कूल पर कार्यवाही की जाएगी। जब स्कूल पर सीएम फ्लाईंग की टीम ने छापा मारा उस समय स्कूल का मुख्याध्यापक मौजूद नहीं था।

Hisar News Today : भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला का विरोध करने आए किसानों पर केस दर्ज

Rohtak Ki Taaja Khabar: रोहतक में खेलने निकले दो भाई: बड़े का शव नहर में मिला, छोटे की तलाश जारी 

Hansi News Today : किसानों ने घटिया निर्माण सामग्री का आरोप, रूकवाया नहर के नाले का निर्माण कार्य ,

Won silver medal in Senior Asian Wrestling Championship :  बास गांव की बेटी हर्षिता मोर ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल ,


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading