youth was attacked with sharp weapon in Muradpur village of Hansi
हरियाणा न्यूज/हांसी : हांसी के नजदीकी गांव मुजादपुर में एक युवक पर चार युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। हमला आपसी रंजिश को लेकर किया गया। मामले में हांसी सदर थाना पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस को दिए बयान में मुजादपुर निवासी रवि ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। 24 जून की सुबह 8 बजे वह किराना स्टोर से घर का सामान खरीद कर वापस अपने घर जा रहा था। रास्ते में अर्जुन व काकू गली में मिल गए और वो उसके साथ गाली गलौज करने लग गए। जब मैं गाली गलौज का कारण पूछा तो इसी दौरान अर्जुन घर से बरछी उठा लाया और मेरे ऊपर बरछी से हमला किया ।
जब मैने बचाव में अपना हाथ आगे किया और बरछी मेरे बाये हाथ के अंगुठे पर लगी। इसके बाद अजय ने तलवार से उसके पांव पर हमला किया। जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद मिलाप उर्फलीली व काकू ने लात घुसो से मारा और मिलाप ने मेरा गला दबाने का प्रयास किया। उसके बाद चारो ने मेरे मुझे लात घुसोए ईटोए बरछी व तलवार के मुठो से मारा। इसी दौरान आस पड़ोस के लोग आ गए। जिन्हें देखकर वह चारों मौके से फरार हो गए।
सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। उसे शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हांसी सदर थाना पुलिस ने रवि के बयानों के आधार पर अर्जुन, काकू, अजय व मिलाप उर्फलाली के खिलाफ धारा 323, 324, 341, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रवि के अनुसार चारों उससे चिढ़ते है। इसी रंजिश के चलते उस पर यह हमला किया गया है।
ये भी पढ़ें :-
नारनौंद में नहर की पटरी पर पड़ा मिला युवक का शव ,
बास अनाज मंडी से गेहूं के कट्टे चोरी करने के मामले में 3 गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज,
सस्ता डीजल खरीदना कहीं आप पर भी ना पड़ जाए भारी, हो सकती है ये चीज, पढ़ें पूरी खबर ,
हांसी सड़क हादसे में मामा भांजा के टूटे हाथ पांव ,
जींद में टास्क कम्पलीट कर मोटा मुनाफे का झांसा देकर क्लीनिक संचालक से लाखों की ठगी,
अनाज मंडी में ट्रक चालक ने बुजुर्ग को कुचला, मौत,
तालाब बना सोनीपत बस स्टैंड, बस स्टैंड में जलभराव से यात्री परेशान, अधिकारी ढूंढ रहे बहाने,
Adampur News : साथियों सहित घर में घुसकर ताऊ पर हमला, बहन को भी मारी चोटें,
Share this content: