Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

हरियाणा स्टेट जूनियर रग्बी चैम्पियनशिप : लडक़ों में सोनीपत और लड़कियों में रोहतक बना चैम्पियन

Haryana State Junior Rugby Championship: Sonipat became champion in boys and Rohtak in girls.

हरियाणा स्टेट जूनियर रग्बी चैम्पियनशिप में मौजूद पदक विजेता खिलाड़ी। 


हरियाणा न्यूज/जींद  :

हरियाणा स्टेट रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय जूनियर लडक़े और लड़कियों की रग्बी 7एस चैम्पियनशिप आज जींद के गोसाई खेड़ा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ( DPS School Jind)  में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न जिलों की टीमों ने भाग लिया।  हरियाणा स्टेट रग्बी के सचिव नरेंद्र मोर ने आज यहां बताया कि इसमें प्रदेश भर से लडक़े और लड़कियों ने तपिश गर्मी में खूब पसीना बहाया और अच्छा प्रदर्शन किया।


उन्होंने बताया की इसमें अंतर्राष्ट्रीय मैच ऑफिशियल ने अपनी भूमिका निभाई जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान विकास खत्री, मौजूदा भारतीय कप्तान प्रिंस खत्री, तिलक दुहन, मोहित खत्री, अनुज, सचिन, दीपक रहे। विश्व रग्बी मैच रैफरी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया, बबली, विकास खत्री, तिलक और ज्योति ने मैच ऑफिशियल की भूमिका निभाई।

 जींद रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अहलावत ने सभी कि अतिथियों को शाल ओढ़ाकर व पौधे देकर सम्मानित किया। मुख्य रूप से विजय प्रकाश चीफ, मेहर चंद एडवोकेट, सतीश नैन हल्का प्रधान इनैलो जुलाना, दिनेश श्योराण फॉर्मर चेयरमैन भिवानी डिस्ट्रिक्ट बार, सरपंच संदीप शादीपुर, रेंडर, राहुल ब्राह्मणवास, सोल्जर लाठर लिजवाना, अमित गोसाई खेड़ा, लक्ष्य, नीरज डोहला, राजेश चांदपुर, रामेहर बधाना, जीतेश डालमावाला, संदीप करेला, सोनू जिला परिषद चेयरमैन जुलाना, परवीन पार्षद, संगीता प्रिंसिपल आर.पी.एस. स्कूल दादरी भी मौजूद रहे।


प्रतियोगिता निदेशक नीरज खत्री और सचिव मुनित बेरवाल ने बताया परिणाम इस प्रकार रहे
लडक़ों के फाइनल मैच में सोनीपत की टीम चरखी दादरी की टीम को 15-5 के अंतर से हराया, तृतीय स्थान पर हिसार की टीम रही। लड़कियों के फाइनल मैच में रोहतक की टीम ने जींद की टीम को 10-5 के स्कोर से हराया। तीसरे स्थान पर फतेहाबाद की टीम रही।
उन्होंने बताया की डी.पी.एस. ने हर प्रकार की व्यवस्था अच्छे तरीके से की। फिजियो सुविधा टीम पी.जी.आई. रोहतक से आए प्रभलिन सिंह की देख में हुई। इस मौके पर ए. ई. ओ. जींद कुलदीप अहलावत, दिलबाग सिंह डिसिप्लिनरी ऑफिसर, जितेंद्र बांगड़ आदि भी मौजूद रहे।


ये खबरें भी पढ़ें :- 
Lok Sabha Elections 2024 Exit Poll Results LIVE: India’s Biggest Election Coverage.. #livehindinews,
Adampur Mandi News
Sports News Haryana : करनाल के कर्ण स्टेडियम में संपन्न हुए दो दिवसीय चैम्पियनशिप; फाइनल रिजल्ट देखें किस जिले के खिलाड़ियों ने मारी बाजी,
हिसार लोकसभा चुनाव की मतगणना, जाने किन किन विधानसभा क्षेत्रों में होगें सबसे कम राउंड और किस विधानसभा क्षेत्र के होंगे सबसे ज्यादा राउंड,

Share this content:

Exit mobile version