हरियाणा शिक्षा विभाग का टाबर उत्सव कार्यक्रम क्या है? What is the Tabar Utsav program of Haryana Education Department?

0 minutes, 8 seconds Read

 What is the Tabar Utsav program of Haryana Education Department?

विशेषज्ञ टॉप 50 विद्यार्थियों को हस्तकला में करेंगे निपुण

27%20HSR%2003a हरियाणा शिक्षा विभाग का टाबर उत्सव कार्यक्रम क्या है? What is the Tabar Utsav program of Haryana Education Department?


हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: हिसार जिले के नौवीं से 12वीं कक्षा तक के राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को हस्तकला में निपुण बनाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने अनूठी योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत विशेषज्ञ विद्यार्थियों को मूर्ति बनाने, क्ले मॉडलिंग, रिलिफ, 3डी सिक्युलपचर आर्ट, वेस्ट मेटिरियल से क्राफ्ट बनाना सहित हरियाणवी संस्कृति से संबंधित कलात्मक विषय पर ट्रेंड करेंगे। 











27%20HSR%2003 हरियाणा शिक्षा विभाग का टाबर उत्सव कार्यक्रम क्या है? What is the Tabar Utsav program of Haryana Education Department?



टाबर उत्सव योजना का लाभ जिले के टॉप 50 विद्यार्थियों को एक से 30 जून तक मिलेगा। शिक्षा निदेशालय ने इस योजना का नाम टाबर उत्सव 2024 रखा है, जिसको लेकर निदेशालय ने स्कूलों को इस योजना से रिफ्रेशमेंट सहित अन्य सामग्री खरीदने के लिए बजट जारी करने की घोषणा भी कर दी है। इस योजना से फायदा यह मिलेगा कि विद्यार्थियों को शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ हस्तकला में निपुण बनने का मौका मिलेगा ताकि यदि किसी कारणवश उन्हें रोजगार नहीं मिलता है तो वे स्वरोजगार के रूप में उपरोक्त सामग्री बनाकर अपने व परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगे।


तीन घंटे तक मिलेगा प्रशिक्षण

शिक्षा निदेशालय ने पत्र में स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों को प्रशिक्षण रोजाना तीन घंटे तक दिया जाएगा, जिसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। हालांकि अगर गर्मी के तेवर बढ़ते हैं तो सुबह 8 बजे से 11 बजे तक प्रशिक्षण का समय किया जाएगा।




50 से अधिक होती है विद्यार्थियों की संख्या तो निकालेंगे लक्की ड्रा
निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि यदि योजना के लिए इच्छुक विद्यार्थियों की संख्या 50 से अधिक होती है तो डीईओ की जिम्मेदारी रहेगी कि वे लक्की ड्रा सिस्टम से विद्यार्थियों का चयन करें। केवल चयनित 50 विद्यार्थियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा।


बीईओ व कल्चरल कोऑर्डिनेटर करेंगे प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग
शिक्षा निदेशालय के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान प्रति सप्ताह में एक दिन बीईओ व कल्चरल कोऑर्डिनेटर मॉनिटरिंग करेंगे। इसमें व्यवस्था से लेकर सामग्री पर रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे ताकि प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का आलम न हो।


मुख्यालय से पत्र प्राप्त हुआ है कि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के राजकीय स्कूलों के 50 विद्यार्थियों को हस्तकला में निपुण बनाया जाएगा ताकि वे खुद का रोजगार शुरू कर अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रयास कर सकें।
प्रदीप सिंह नरवाल, डीईओ, हिसार
ये खबरें भी पढ़ें :-

किसान यूनियन की कौन कौन सी चीज होने पर नहीं लगेगा टोल टैक्स, किसान नेताओं ने कर दिया बड़ा ऐलान ,
हिसार डिपो की समस्याओं पर हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की बैठक,
हिसार में हादसा: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत,
वीके न्यूरो केयर अस्पताल हिसार में लगी आग, एसी का कंप्रेशर फटने से लगी आग, मरीजों और स्टाफ में हड़कंप,

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading