हरियाणा में बोले अमित शाह : चुनाव के बाद राहुल गांधी को निकालनी पड़ेगी कांग्रेस ढूंढो यात्रा / Haryana News Today

हरियाणा में बोले अमित शाह : चुनाव के बाद राहुल गांधी को निकालनी पड़ेगी कांग्रेस ढूंढो यात्रा

0 minutes, 10 seconds Read

 Amit Shah said in Haryana: After the elections, Rahul Gandhi will have to undertake the Congress Dhundho Yatra

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, रणजीत सिंह व अरविंद शर्मा के समर्थन में बड़ी रैली करके अमित शाह ने समर्थन में उठवाए जनता से हाथ


भाजपा सरकार ने किसान, जवान व खिलाड़ियों के हित में काम किया-

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव आरंभ होने से पहले भारत जोड़ो यात्रा निकालने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनाव के बाद कांग्रेस ढूंढो यात्रा निकालनी पड़ेगी। उन्होेंने कहा कि देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का फतवा दे दिया है और इन चुनावों में कांग्रेस को 40 सीटें भी नहीं मिलने वाली।


अमित शाह सोमवार को यहां के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह के समर्थन में महाविजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में हरियाणा का जवान, अन्न भंडारण में हरियाणा का किसान व खेलों में मेडल दिलाने में हरियाणा के खिलाड़ी की अग्रणी भूमिका है लेकिन कांग्रेस ने इन तीनों को ही खत्म करने का प्रयास किया। हरियाणा के जवान की वजह से हम अपने घरों में निश्चित होकर सो रहे हैं, किसान की वजह से भरपेट खाना खा रहे हैं और खिलाड़ियों की वजह से हर खेल में मेडल ला रहे हैं। मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद हर क्षेत्र के साथ-साथ इन तीनों क्षेत्रों को प्रमुखता से आगे बढ़ाया लेकिन कांग्रेस ने इन तीनों क्षेत्रों को समाप्त करने का प्रयास किया। सेना में बोफोर्स घोटाला हुआ, खेल क्षेत्र में कॉमनवेल्थ घोटाला हुआ और किसानों के क्षेत्र में फर्टिलाइजर घोटाला हुआ। कांग्रेस ने सदैव अपना घर भरने का काम किया।


अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री बनते ही नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले जवानों की सुध ली और वन रैंक वन पैंशन योजना लागू की। किसानों के हित में काम करते हुए 20 लाख करोड़ का अनाज एमएसपी पर खरीदा। पहली बार किसी सरकार ने इतना अनाज एमएसपी पर खरीदा है।  हरियाणा की भाजपा सरकार तो और भी आगे रही, जिसने भावांतर भरपाई योजना के तहत कोई फसल नहीं छोड़ी, जिसका किसानों को लाभ न मिला हो।













 मोदी सरकार ने खेलों का बजट तीन गुणा बढ़ाया, बेघर लोगों को मकान देने की योजना शुरू की। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ कांग्रेस पार्टी है, जिसने हजारों करोेड़ के घोटाले किए। कांग्रेस का युवराज चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुआ वहीं दूसरी तरफ गरीब का बेटा नरेन्द्र मोदी है, जो 10 साल से प्रधानमंत्री है, 15 साल मुख्यमंत्री रहे लेकिन उन पर 25 पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। उन्होंने कहा चुनाव समाप्त होते ही कांग्रेस के युवराज छुट्टियां बिताने बैंकॉक या थाइलेंड चले जाएंगे लेकिन नरेन्द्र मोदी यहीं पर रहेंगे, अपने देश की जनता के साथ। नरेन्द्र मोदी तो ऐसे प्रधानमंत्री है, जो कभी छुट्टी नहीं लेते और दीपावली भी अपने देश के सैनिकों के साथ मनाते हैं।


पीओके हमारा है, हमारा रहेगा, लेकर रहेंगे

महाविजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीओके हमारा है, हमारा रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे जबकि कांग्रेस कहती है कि पाक के पास एटम बम है, उसकी इज्जत करो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में रोज पाकिस्तान से आंतकी आते थे, बम धमाके करते थे और उनका कुछ नहीं बिगड़ता था। मोदी शासन में एक दो घटनाएं हुए, हमने सर्जिकल स्ट्राइक की, आतंकियों को उनके  घर में घुसकर मारा और आज देश में कोई आतंकवादी या नक्सलवादी घटना नहीं है।


कांग्रेस को वोट बैंक खिसकने का डर

अमित शाह ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस को राम लला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया लेकिन कांग्रेस के नेता शामिल नहीं हुए। कांग्रेस को अपना परम्परागत वोट खिसकने का डर था लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस का वजूद नहीं बचने वाला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक धारा 370 को सुरक्षित रखा लेकिन नरेन्द्र मोदी ने इसे समाप्त करके ऐतिहासिक कार्य किया।


कोरोना से देश को मोदी ने बचाया, राहुल ने ओछी राजनीति की 
अमित शाह ने कहा कि कोरोना काल में देश की मोदी सरकार ने ऐतिहासिक व हिम्मत वाले फैसले लिए। कोरोना वैक्सीन लगवाकर देशवासियों का जीवन सुरक्षित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने कोरोना काल व वैक्सीन के समय सरकार के कदमों का विरोध करके ओछी राजनीति की।


आरक्षण पर गुमराह कर रहा विपक्ष
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाला गठबंधन आरक्षण के बारे में जनता को गुमराह कर रहा है। वे स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि आरक्षण को कोई खतरा नहीं है लेकिन इतना अवश्य है कि तीसरी बार सत्ता में आने के बाद गैर जरूरी आरक्षण अवश्य समाप्त किया जाएगा।

हुड्डा पर बरसे अमित शाह
महाविजय संकल्प रैली के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि हुड्डा कोई मुख्यमंत्री नहीं बल्कि दिल्ली दरबार के दामाद के दरबारी बने हुए थे। जो दरबारी होगा वो दरबारी वाला ही काम करेगा, मुख्यमंत्री वाला काम कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे केन्द्र में रही हो या हरियाणा में, उसने भ्रष्टाचार के सिवाय कुछ नहीं किया।


सम्राट अशोक की तरह शासन करें मोदी : रणजीत

इससे महाविजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कहा कि सभी फाइनल तैयारी कर लो। उन्होंने कहा कि जनता तय कर लें कि हमें 100 प्रतिशत मतदान करना है। उन्होंने रैली में आए नागरिकों से आह्वान किया कि वे चाहे कितनी गर्मी हो, कितनी आग बरसे लेकिन हमें मतदान अवश्य करना है।
रैली में ये नेता रहे मौजूद


रैली में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विशंबर वाल्मीकि, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, स्वामी सुमेधानंद, सुरेन्द्र नागर, विधायक विनोद भ्याणा, भव्य बिश्नोई, जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़, वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, लोकसभा कलस्टर राव नरवीर सिंह, लोकसभा प्रभारी अमरपाल राणा, लोकसभा संयोजक रवि सैनी, जिला प्रभारी जवाहर सैनी, इंदिरा देवी, पूर्व सांसद डॉ. डीपी वत्स, रणधीर पनिहार, चेयरमैन सोनू डाटा, ईश्वर मालवाल, नरेश जांगड़ा, पूर्व मेयर गौतम सरदाना, शकुंतला राजलीवाला, पूर्व विधायक वेद नारंग व छतरपाल सिंह, किसान नेता टेकराल कंडेला, महामंत्री अशोक सैनी व आशीष जोशी, धर्मबीर रतेरिया व लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा सहित अनेक नेता मंच पर मौजूद रहे।

ये खबरें भी पढ़ें:-

भूपेंद्र हुड्डा बोले: आपके जोश, आपके पसीने को बेकार नहीं जाने दूंगा, बरवाला , नारनौंद और धनाना गांव में की रैली

हांसी में रेल की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

हिसार में पहले पति ने विवाहिता की चाकू मारकर की हत्या, करीब 15दिन पहले गांव के ही युवक से किया था अंतरजातीय विवाह
हिसार आने की सोच रहे हो तो सावधान: कहीं अमित शाह की रैली के जाम में ना फंस जाएं, पढ़े पुलिस की एडवाइजरी ,
Hansi News Today: स्कूटी सवारों को कार ने मारी टक्कर, फिर लाठी-डंडों से हमला ,



Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading