हरियाणा में फिर रुके ट्रकों के पहिए ; स्टेयरिंग छोड़ो अभियान शुरू

0 minutes, 10 seconds Read

 Wheels of trucks stopped again in Haryana;  Quit steering campaign started

Screenshot_2024_0112_073320 हरियाणा में फिर रुके ट्रकों के पहिए ; स्टेयरिंग छोड़ो अभियान शुरू

हरियाणा न्यूज हरियाणा : हिट एंड रन कानून वापस लेने के मांग को लेकर एक बार फिर से ट्रक चालकों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। कानून वापस लिए जाने तक हड़ताल करने का ऐलान ट्रक चालकों ने कर दिया है। जींद ट्रक यूनियन का दावा है कि हड़ताल के चलते ही जिले के 500 से ‘यादा ट्रकों के पहिए फिर से थम गए हैं।

FB_IMG_1704955475571 हरियाणा में फिर रुके ट्रकों के पहिए ; स्टेयरिंग छोड़ो अभियान शुरू
जय दादा खेड़ा क्रिकेट प्रतियोगिता 

उधर हिसार के खेदड़ थर्मल पॉवर प्लांट के बाहर भी ट्रक चालकों ने स्टेयरिंग छोड़ो अभियान शुरू कर दिया। इसके अलावा भिवानी जिले के सिवानी मंडी में भी एक साथ नौ ट्रक चालकों ने कहा कि जब तक ये कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक वो स्टेयरिंग नहीं पकड़ेंगे। जिससे ट्रक मालिक की परेशानी बढ़ गई, क्योंकि अधिकांश ट्रकों में चावल व अन्य सामान भरा हुआ है। 

ट्रक चालकों ने कहा कि हम सबको मिलकर इस कानून का विरोध करना चाहिए और जब तक कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक स्टेयरिंग छोड़ो अभियान के तहत गाड़ियों को चलाने से परहेज करना होगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इंश्योरेंस कंपनियों के फायदे के लिए इस कानून को लेकर आई है।  क्योंकि अधिकतर ट्रक व दूसरी गाड़ियां बड़े बड़े सेठों की है और भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है, उसे ना ही तो ट्रक चालकों से कुछ मतलब है और ना ही किसान, मजबूर व गरीब आदमी के हितों से। 

ट्रकों की हड़ताल का असर फिर से सामान ढुलाई पर पड़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि इससे पहले भी नए साल की शुरुआत में ही इस कानून के विरोध में ट्रक व प्राइवेट बस ऑपरेटर हड़ताल पर उतर आए थे। जिसके बाद सरकार की तरफ से कहा गया था कि अभी इस कानून को लागू नहीं किया गया है और जब तक सबकी सहमति नहीं बन जाती तब तक कानून लागू नहीं किया जाएगा। 

जिसकी वजह से फल व सब्जियों के साथ-साथ पेट्रोल व डीजल की भी पंपों पर किल्लत हो गई थी। बाद में कानून वापस लिए जाने के हवाले पर हड़ताल खत्म हो गई थी। वीरवार को खटकड़ टोल पर एकत्रित हुए। ट्रक यूनियन के प्रधान कृष्ण चहल व मुंशी अनिल कुमार ने कहा कि सरकार से कानून लागू नहीं करने को लेकर गुमराह किया है। जबकि यह कानून लागू किया जा रहा है।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

छात्राओं के गुमनाम पत्र मामले को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन 

जींद की सड़कों पर उतरे बेरोजगार युवा, लोकसभा चुनाव से पहले रोजगार नहीं तो वोट नहीं 

यूरिया के कट्टे का वजन फिर घटा : 50 से 40 किलो का रह गया यूरिया खाद का बैग, जाने यूरिया के बैग का भाव 

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उकलाना और बरवाला हल्के में की घोषणाएं

हरियाणा में रेल कर्मचारी बैठे भूख हड़ताल हरियाणा, जाने वजह | Railway employees sitting on hunger strike in Haryana

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading