Seven arrested for planning robbery in Haryana – Haryana News Today
डकैती की साजिश रचते सात आरोपित हथियारों के साथ धरे
पिस्टल, कारतूस, बाइक, आटो रिक्शा और हथौड़ा बरामद
Gurugram News : मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-11 मानेसर से सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से अवैध पिस्टल, हथौड़ा, ब्लेड बरामद की गई है। पूछताछ में पता चला कि वे मानेसर की किसी कंपनी में डकैती की साजिश रच रहे थे।
क्राइम ब्रांच प्रभारी सब इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि मंगलवार रात सूचना मिली थी कि मानेसर के सेक्टर 11 में पटौदी रोड पर एक बंद खोखे के पास कुछ लोग संदिग्ध परिस्थितयों में बैठे हैं। टीम ने जब वहां पहुंचकर उन लोगों को पकड़ा तो साजिश के बारे में पता चला।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के जट्टारी गांव के रिंकू, सोनू, कालू, राजेंद्र कुमार, बादल, मथुरा के नानक व हाथरस जंक्शन के रेशमपाल के रूप में की गई। इनके विरुद्ध आइएमटी मानेसर थाने में केस दर्ज किया गया है। उनके पास से एक पिस्टल, एक कारतूस, मोटरसाइकिल, आटो रिक्शा, हथौड़ा, लोहा काटने वाली ब्लेड सहित विभिन्न प्रकार के औजार बरामद किए गए। आरोपितों से अन्य वारदात के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए इनका अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया। अब पुलिस रिमांड के दौरान उनसे पूछताछ करेगी।
कलयुगी मामा एक साल से नाबालिग भांजी के साथ मिटा रहा था हवस, ह
महिला सरपंच के घर में घुसकर मारपीट,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.