Shaheed Bhagat Singh International Wrestling Academy Mirchpur
कुश्ती में देश भर में प्रदेश के खिलाड़ियों का बज रहा डंका : बिजेंद्र लोहान
![]() |
अकादमी में पहलवानों को आशीर्वाद देते मुख्य अतिथि बिजेंद्र लोहान, अजय ढांडा व अन्य। |
हरियाणा न्यूज नारनौंद : प्रदेश के पहलवानों का डंका विदेश में भी बजता है। खिलाड़ी खेलों में मेडल जीतकर विदेश में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है। सरकार खिलाड़ियों की सुविधा के लिए अनेक कदम उठा रही है। उक्त शब्द हरियाणा कुश्ती संघ के प्रदेश महासचिव बिजेंद्र लोहान ने गांव मिर्चपुर की शहिद भगत सिंह कुश्ती अकादमी में जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहे। जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ द्वारा आयोजित करवाया गया था। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल कुश्ती अकादमी मिर्चपुर में करवाया गया था।
शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल कुश्ती अकादमी मिर्चपुर के संचालक अजय ढांडा ने बताया कि ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम भार वर्ग में पानीपत के ललित प्रथम, रोहतक के रोनित शर्मा द्वितीय और हिसार के रवि व चरखी दादरी के राहुल तृतीय स्थान पर रहे। 60 किलोग्राम भार वर्ग में सोनीपत के मोहित नरवाल प्रथम जींद के नितिन द्वितीय और रोहतक के गौरव व पंचकूला का मोहित तृतीय स्थान पर रहे। 63 किलोग्राम भार वर्ग में रोहतक का संदीप पहले, झज्जर का वरुण दूसरे और सोनीपत का गौरव व रोहतक का संदीप तीसरे स्थान पर रहा। 67 किलोग्राम भार वर्ग में जींद का संदीप में पहले, हिसार का सतपाल सिंह दूसरे और हिसार का सुखविंदर व सोनीपत का अखिल तीसरे स्थान पर रहा।
70 किलोग्राम भार वर्ग में मेवात का नरेंद्र प्रथम, जींद का अंकित द्वितीय और भिवानी का साहिल व सोनीपत का अभिजीत तीसरे स्थान पर रहा। 82 किलोग्राम भार वर्ग में रोहतक का प्रिंस पहले, झज्जर का चिराग दलाल दूसरे और सिरसा का तुषार तीसरे स्थान पर रहा। 87 किलोग्राम भार वर्ग में हिसार का रोहित प्रथम, भिवानी का पंकज द्वितीय और रोहतक का पवन तृतीय स्थान पर रहे। 97 किलोग्राम भार वर्ग में सोनीपत के विक्रानी सिंह प्रथम, सोनीपत के राहुल दहिया द्वितीय और झज्जर का प्रीतम व हिसार का यशवीर तृतीय स्थान पर रहे और 130 किलोग्राम भार वर्ग में सोनीपत का नितिन पहले और रोहतक का संजीत दूसरे स्थान पर रहा।
फ्री स्टाइल लड़कों की प्रतियोगिता में 57 किलोग्राम भार वर्ग में 57 किलोग्राम भार वर्ग में सुमित मलिक प्रथम, रोनित द्वितीय और भीम व नवीन तृतीय स्थान पर रहे। 61 किलोग्राम भार वर्ग में रविंद्र प्रथम, दीपक द्वितीय और हिमांशु व तुषार तृतीय स्थान पर रहे। 65 किलोग्राम भार वर्ग में सावन प्रथम, अतुल द्वितीय और रोहित व अजय तृतीय स्थान पर रहे। 70 किलोग्राम भार वर्ग में नरेंद्र प्रथम, अंकित द्वितीय और साहिल व अभिजीत तृतीय स्थान पर रहे। 86 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतीक फोगाट प्रथम, विवेक राठी द्वितीय और प्रथम दलाल व आर्यन तृतीय स्थान पर रहे।
92 किलोग्राम भार वर्ग में झज्जर के कुनाल ने प्रथम, हिसार के सचिन ने द्वितीय और सोनीपत के हिमांशु व विशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 97 किलोग्राम भार वर्ग में झज्जर के पुनीत ने प्रथम, जींद के विशाल ने द्वितीय और चरखी दादरी के मन कुमार व सोनीपत के साहिल जागलान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 125 किलोग्राम भार वर्ग में रोहतक के अमन राठी ने प्रथम, सोनीपत के जोगिंदर ने द्वितीय और सोनीपत के आदित्य व झज्जर के रजत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.