Haryana Sports News: wrestling competition, Manju of Hisar dominated in 76 kg weight category and Tanu of Rohtak in 50 kg.
भगत सिंह कुश्ती अकादमी में हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ ने कराई स्पर्धा
हरियाणा खेल समाचार : नारनौंद। गांव की शहीद भगत सिंह कुश्ती अकादमी में हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ की तरफ से जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान 50 किलोग्राम भारवर्ग में रोहतक की तनु व 53 किलोग्राम में सोनीपत की नसी विजेता रही। इस अवसर पर मुख्यातिथि व एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी कुश्ती के खेल में धाकड़ प्रदर्शन कर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने का काम कर रहे हैं। खिलाड़ी देश का मान है। खेलों से ही युवा नशे से दूर रह सकते हैं। हमें युवाओं को नशे से बचाकर खेलों की तरफ रुझान करना होगा तभी हमारा देश उन्नति करेगा।
शहीद भगत सिंह कुश्ती अकादमी के संचालक अजय पहलवान ने बताया कि अंडर 20 आयु वर्ग में जूनियर कुश्ती महिला प्रतियोगिता में 50 किलोग्राम भार वर्ग में रोहतक की तनु ने प्रथम, रेवाड़ी की काजल द्वितीय और चरखी दादरी की पुष्पा व झज्जर की मुस्कान तीसरे स्थान पर रही। 53 किलोग्राम भार वर्ग में सोनीपत की नैंसी प्रथम, रोहतक की सलोनी द्वितीय और सोनीपत की हिमांशी व झज्जर की शिवानी तीसरे स्थान पर रही। 55 किलोग्राम भार वर्ग में सोनीपत की नीतू प्रथम, हिसार की रजनी द्वितीय और झज्जर की निक्की व पानीपत की तमन्ना तीसरे स्थान पर रही। 57 किलोग्राम भार वर्ग में रोहतक की सीतो प्रथम, दादरी की नेहा द्वितीय और झज्जर की तपस्या व पानीपत की नीरज तीसरे स्थान पर रही।
59 किलोग्राम भार वर्ग में भिवानी की कल्पना प्रथम रोहतक की प्रीति द्वितीय और साक्षी व स्नेहा तीसरे स्थान पर रही। 62 किलोग्राम भार वर्ग में रोहतक की काजल प्रथम, रोहतक की अंजलि द्वितीय और रोहतक की खुशी व भिवानी की मंजीता तृतीय स्थान पर रही। 65 किलोग्राम भार वर्ग में रोहतक की अंतिम प्रथम, जींद की कोमल द्वितीय और हिसार की तनीषा व महेंद्रगढ़ की सुमित कुमारी तीसरे स्थान पर रही। 68 किलोग्राम भार वर्ग में जींद की मानसी लाठर प्रथम, फतेहाबाद की खुशी रानी द्वितीय और जींद की सीटू व साक्षी तृतीय स्थान पर रही। 72 किलोग्राम भार वर्ग में हिसार की हर्षिता प्रथम, सोनीपत की सुनैना द्वितीय और सिरसा की रीवा व झज्जर की तन्नू पूनिया तीसरे स्थान पर रही। 76 किलोग्राम भार वर्ग में हिसार की मंजू प्रथम, यमुनानगर की इशिका द्वितीय और हिसार की दीक्षा व सोनीपत की वंदना तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर कुश्ती संघ के प्रदेश महासचिव विजेंद्र लोहान, भाजपा नेता डॉ. अशोक तंवर, कोच अजय ढांडा, महंत शुक्राई नाथ योगी, राजसिंह मोर, नवदीप सिंह, डॉ शिवांगी शर्मा, डॉ जगदीप मान, जयभगवान लाठर, कोच सोनू, प्रदीप ढांडा, पहलवान रामफल, डॉ. शमशेर इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद रहे।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
Hansi News: हांसी के नजदीकी गांव में युवक ने लगाया फांसी का फंदा, पत्नी गई थी मायके
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.