Arvind Kejriwal guarantee will take Haryana on the path of prosperity: Umesh Sharma – Hisar News Today
आम आदमी पार्टी ने 24 घंटे मुफ्त बिजली पानी, मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं सहित 5 गारंटी
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए ‘आप’ प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा व अन्य पदाधिकारी। |
हरियाणा न्यूज हिसार : आम आदमी पार्टी की एक प्रेस वार्ता को पार्टी को प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया। उमेद शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी 5 गारंटी लांच की है। अरविंद केजरीवाल की ये पांच गारंटी हरियाणा को खुशहाली के रास्ते पर लेकर जाएंगी।
उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा प्रदेश की जनता प्रदेश में बदलाव के लिए मतदान करेगी। जिस प्रकार से हरियाणा व पंजाब की जनता बेहतरीन शिक्षा, स्वास्थ्य, मुफ्त बिजली-पानी व अन्य जन सुविधाओं का लाभ उठा रही है। उसी प्रकार हरियाणा के लोग भी आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद पार्टी की गारंटियों से लाभान्वित होंगे।
उमेश शर्मा ने अरविंद केजरीवाला की 5 गारंटियों के बारे में बताया कि पहली हरियाणा को मुफ़्त और 24 घंटे बिजली मिलेगी। दूसरी सबको अच्छा और मुफ़्त इलाज मिलेगा। तीसरी सरकारी स्कूलों में अच्छी और मुफ़्त शिक्षा उपलब्ध होगी। चौथी सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 की सम्मान राशि मिलेगी। पांचवीं हर युवा को रोजगार मिलेगा। उमेश शर्मा ने बताया की जिस तरह पंजाब व दिल्ली के लोगो को ये मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं वैसे ही हरियाणा को भी मिले।
उन्होंने कहा कि इसलिए सब लोग मिलकर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनायेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा के अलावा लोकसभा सचिव संजय बुरा, जिला सचिव बी.एल. शर्मा व कमल सोलंकी और राकेश भी मौजूद रहे।
YouTube Video
ये खास खबर पढ़ें : –
Haryana News: देश-प्रदेश में समान विकास के कार्य कर रही डबल इंजन की सरकार : डा. बनवारी लाल,
गुरु पूर्णिमा पर डेरा सच्चा सौदा के गुरु MSG की संगत की अनौखी पहल,
हरियाणा मांगें हिसाब यात्रा में जेब काटने के मामले में दो गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर लिया,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.