Big decisions taken in Haryana Cabinet meeting, big decision taken in the interest of farmers, Haryana policemen will be in trouble
आईए जानते हैं 27 जून को हरियाणा कैबिनेट में क्या क्या फैसले लिए गए
हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। |
हरियाणा न्यूज/चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार धड़ाधड़ घोषणा कर रही है। गुरुवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में किसान हित में हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। वही कैबिनेट के नए फैसले से पुलिसकर्मियों की भी बल्ले बल्ले होगी। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इसके लिए भी अहम फैसला लिया है। वही शहीदों की बहनों को नौकरी देने का भी ऐलान कैबिनेट मीटिंग में किया गया है। वहीं स्टांप पेपर विक्रेताओं के लिए भी अच्छी खबर सामने आई है।
हरियाणा कैबिनेट मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। |
हरियाणा सरकार ने राज्य में चिकित्सा शिक्षा और सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ‘सरकारी मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों में संविदा संकाय सदस्यों की नियुक्ति नीति 2023’ को मंजूरी दी है।
इस नीति का उद्देश्य चिकित्सा शिक्षा का विस्तार करना और राज्य में खोले जा रहे नए मेडिकल कॉलेजों में शैक्षिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। सीधी भर्ती के लिए समय-समय पर लागू होने वाली वर्टिकल और हॉरिजोंटल दोनों तरह की आरक्षण नीति का इन संविदा भर्तियों में पालन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने किसान हित में बड़ा फैसला लेते हुए किसानों के लिए कृषि नलकूपों का लोड स्वेच्छा से बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब इच्छुक किसान अपने नलकूलों का लोड बढ़ाने के लिए पहली जुलाई से 15 जुलाई, 2024 तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। मंत्रिमण्डल की बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिन किसानों को कृषि नलकूपों को पुनः बोर करना पड़ता हैं, ऐसे शिफ्ट किए जाने वाले नलकूपों के लिए सौर उर्जा की शर्त लागू नहीं होगी। इस प्रकार के नलकूलों को पहले के कनैक्शन पर ही बिजली आपूर्ति की अनुमति होगी।
शैतान पड़ोसी : बच्चे ने खटखटाया शैतान पड़ोसी का दरवाजा, झगड़ालू पड़ोसी का इलाज कैसे करें? #hrnews
मंत्रिमंडल की बैठक में पंजीकृत स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा गैर न्यायिक और न्यायिक स्टाम्पों की बिक्री सीमा को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये करने की मंजूरी प्रदान की गई। इस निर्णय से स्टाम्प विक्रेता संघ की मांग पूरी हो गई है।
हरियाणा में सभी पुलिसकर्मियों के लिए, चाहे वे किसी भी स्थान पर तैनात हों, दैनिक भत्ता बढ़ाकर महीने में 20 दिन करने को मंजूरी दी गई। इस निर्णय से पुलिस स्टेशनों पर तैनात पुलिसकर्मियों की तर्ज पर सभी पुलिसकर्मी अधिकतम 20 दिन का दैनिक भत्ता लेने के पात्र होंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब, सिरसा को 77 कनाल 7 मरला तथा गुरु नानक पब्लिक स्कूल, सिरसा को 6 कनाल 9 मरला भूमि हस्तांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मंत्रिमंडल की बैठक में शहीद सिपाही सत्यवान की बहन तथा शहीद कैप्टन कपिल कुंडू की बहन को असाधारण मामलों में छूट देते हुए सरकारी नौकरी देने को घटनोत्तार स्वीकृति प्रदान की गई। जिनमें शहीद सिपाही सत्यवान की बहन मंजू रानी को मौलिक शिक्षा विभाग में लिपिक के रिक्त पद पर तथा शहीद कैप्टन कपिल कुंडू की बहन काजल कुंडू को रोजगार विभाग में सहायक रोजगार अधिकारी (ग्रुप-बी) के पद पर सरकारी नौकरी प्रदान की गई है।
ये भी पढ़ें :-
पेटवाड़ गांव से दो बच्चे गायब, 5 दिन बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ,
भूना में सड़क हादसे में पशु चिकित्सक की मौत, दहमान बैजलपुर के बीच में हुआ हादसा,
हांसी में नवविवाहिता जोड़े की हत्या के मास्टर माइंड काबू, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा, पुलिस रिमांड पर भेजा,
विदेश भेजने के नाम पर नारनौंद के युवक से लाखों की ठगी, चार पर मामला दर्ज,
Hansi News: सीएचसी सोरखी में मरीजों के साथ दुव्यहार, ग्रामीणों में रोष,
टोहाना में जमीनी विवाद को लेकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी की पीट पीटकर हत्या, भीड़ ने गाड़ियों को किया आग के हवाले,
जींद में व्यक्ति की अज्ञात परिस्थितियों में मौत, दोस्तों पर हत्या का संदेह,
विदेशी महिला से दोस्ती करना युवक को पड़ा भारी, इंडिया में घूमने में मदद के बहाने ठगे रुपए
प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड पर इलाज बंद करने का ऐलान,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.