हरियाणा के स्कूलों के लिए नया फरमान : अब स्कूलों में करना होगा ये काम, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

0 minutes, 7 seconds Read

Guidelines issued for smoothly running science laboratories in schools 

स्कूलों में विज्ञान प्रयोगशालाओं को सुचारू रूप से चलाने के दिशा निर्देश जारी

14sirsa01 हरियाणा के स्कूलों के लिए नया फरमान : अब स्कूलों में करना होगा ये काम, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई
विद्यार्थियों को प्रयोगशाला में प्रेक्टिकल करवाते हुए।

Haryana News Today: स्कूलों में विज्ञान शिक्षण को प्रभावी बनाने व विज्ञान प्रयोगशालाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि स्कूलों में विज्ञान प्राध्यापक एवं अध्यापक विज्ञान प्रयोगशालाएं सुव्यवस्थित कर नियमित रूप से प्रयोग, गतिविधियां तथा प्रोजेक्ट कार्य आयोजित करवाएंगे और लोगबुक में उसका रिकॉर्ड रखेंगे। 











लोगबुक में उन्हें ये लिखना होगा कि किस कक्षा को किस तारीख को विज्ञान का प्रेक्टिकल करवाया गया और उस समय कितने छात्र और छात्राएं मौजूद थे। साथ ही विज्ञान के प्रेक्टिकल में क्या सामान इस्तेमाल हुआ। संबंधित विज्ञान/गणित प्राध्यापक व अध्यापक विभाग द्वारा जो भी विज्ञान एवं गणित की किट्स उपलब्ध करवाई जाती है उसका विवरण स्टॉक रजिस्टर में दर्ज करेंगे व समय-समय पर सामान का स्टॉक रजिस्टर से मिलान भी करेंगे। साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि जो विज्ञान/गणित की किट्स/बॉक्स स्कूलों में आ रहे हैं, उनका इस्तेमाल विज्ञान प्रयोगशाला में जरुर होना चाहिए। यदि भविष्य में पर्यवेक्षण के दौरान कोई भी विज्ञान/गणित किट-बॉक्स सीलबंद अवस्था में मिलता है तो संबंधित अध्यापक उसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा।


ये हैं बेहद जरूरी:
कक्षा 9वीं से 12वीं तक सभी कक्षाएं विज्ञान प्रयोगशालाओं में लगाई जाएं तथा साइंस प्रेक्टिकल का सिलेबस साइंस लैब में चिपकाएं। कक्षा छठी से 8वीं तक के विद्यार्थियों को अपर प्राइमरी साइंस किट्स के माध्यम से विज्ञान के प्रेक्टिकल करवाए जाएं। स्कूलों में एक सुझाव पेटी लगाई जाए ताकि स्कूल के विद्यार्थी विज्ञान शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव पत्र के माध्यम से सुझाव पेटी में डाल सकें। सभी स्कूलों में विज्ञान कक्षा की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए। विज्ञान के प्रेक्टिकल्स पाठ्यक्रम अनुसार हों। स्कूल स्तर पर जॉयफुल शनिवार वाले दिन विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने के लिए साइंस प्रेक्टिकलस के आधार पर क्विज कंपटीशन करवाए जाएं।


इस सत्र में सुनिश्चित करेंगे कि विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्राम जैसे इंस्पायर अवार्ड मानक योजना, विज्ञान नाटक, विज्ञान संगोष्ठी, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उत्सव, जिला स्तरीय विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता, जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, विज्ञान व्याख्यान श्रृंखला, राष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड, विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रोग्राम आदि में अधिक से अधिक विद्यार्थी और अध्यापक जरुर भाग लें।-डॉ. मुकेश कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ सिरसा। स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए गए हैं कि वो स्कूल में स्थापित विज्ञान प्रयोगशालाओं में इलेक्ट्रिसिटी फिटिंग, वाटर सप्लाई, फर्नीचर, ब्लैकबोर्ड, साफ -सफाई तथा रोशनी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।-ज्ञान सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा। 

ये खबरें भी पढ़ें:-

सिरसा लोकसभा चुनावी रैली में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निशाने पर रहे हुड्डा बाप बेटे, शैलजा के बारे में नहीं निकला एक शब्द ,

जेपी के जोश को ठंडा करने हिसार के दंगल में उतरे सीएम सैनी,

हिसार की धरती से हुड्डा का बड़ा ऐलान: कांग्रेस की सरकार बने पर पहली कलम से बुढ़ापा पेंशन छह हजार रुपये करेंगे

हिसार में होटल की लिफ्ट गिरी, बच्चों सहित एक ही परिवार के 15 लोगों की अटकीं सांसें, जन्मदिन सेलिब्रेट करने होटल आया था परिवार ,

नारनौंद पुलिस थाने से चंद किलोमीटर दूर चोरों की दहशत, हजारों रूपए के पशु चोरी,

लव मैरिज करने वाली तीन बेटियों की मां ने फंदा लगा दी जान,

सिरसा दिल्ली नेशनल हाईवे पर हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, यात्री घायल,

नारनौंद में कांग्रेस पर दहाड़े मुख्यमंत्री सैनी, कैप्टन बोले थापीमार से रहना सावधान

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading