First day of Haryana Chief Minister Nayab Saini , historic decisions taken in the interest of the state on the first day
![]() |
Haryana CM नायब सिंह सैनी विधानसभा में अपनी बात रखते हुए। |
Haryana Ab Tak News: मुख्यमंत्री नायब सिंह ने आज फसल ख़राबे का मुआवजा किसानों को वितरित किया. उन्होंने वर्ष 2023 की कॉटन की फसल के ख़राबे का 88 करोड़ रुपये का मुआवज़ा जारी किया. इसके साथ ही दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना के तहत 2884 लाभपात्रों के खाते में 108 करोड़ रुपये भेजे.
श्री नायब सिंह ने बताया कि 6-12 वर्ष तक के आयु वर्ग को 1 लाख, 12-18 आयु वर्ग तक के लाभार्थी को 2 लाख, 18-25 वर्ष तक के लाभार्थियों को 3 लाख रुपये, 25-45 आयु वर्ग के लाभार्थियों को 5 लाख रुपये और 45-60 आयु वर्ग के लाभार्थियों को 3 लाख रुपये जारी किये गए हैं.
Haryana CM नायब सिंह ने स्टेज 3, 4 के कैंसर के मरीज की वित्तीय सहायता के लिए आज एक पोर्टल लॉंच किया. साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से नोटिफाइड 54 दुर्लभ बीमारियों के मरीज़ों को वित्तीय सहायता के लिए भी पोर्टल लॉंच किया. इन्हें वृद्धावस्था सम्मान भत्ते के अनुरूप वित्तीय सहायता मिलेगी.
मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद ने आज हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत हासिल किया है। सदन में विश्वास प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों द्वारा चर्चा करने के उपरांत ध्वनि मत से वर्तमान सरकार के पक्ष में विश्वास प्रस्ताव पारित हुआ। सदन में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी सरकार विश्वास में थी, आज भी विश्वास में है और हरियाणा की जनता का विश्वास भी आज सरकार के साथ है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गत साढ़े 9 सालों में प्रदेश में चहुंमुखी विकास हुआ है, जनता को सुविधाएं मिली हैं, उसी सोच को आगे बढ़ाते हुए वर्तमान सरकार कड़ी मेहनत के साथ प्रदेशवासियों की सेवा में जुटेगी।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
सनम तुम तो डूबे हमें भी ले डूबे, खट्टर दुष्यंत चौटाला की भाजपा जजपा गठबंधन
पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल, सरकार की किन योजनाओं का लाभ मिलेगा पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल पर
ग्रुप डी में चयन नहीं हुआ तो एमएसई पास युवक ने किया सुसाइड
Hisar Ki khabar: हवाई फायर कर मांगी फिरौती, छः महीने बाद फिरौती मांगने के मामले में एक गिरफ्तार
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.