Patwari of Haryana on strike for 3 days
यदि मांगे नही मानी तो धरना अनिश्चित कालीन हो सकता है
हरियाणा न्यूज : अगर आपको तहसील कार्यालय में कोई काम है तो वो काम करवाने के लिए आपको तीन दिन इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि हरियाणा के पटवारी और कानूनगो अपनी मांगों को लेकर 3 दिन की हड़ताल पर चले गए हैं। इस दौरान पटवारियों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए वादा खिलाफी का आरोप लगाया। एसोशिएशन की तरफ से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
बुधवार से हरियाणा की सभी तहसीलों के पटवारी एवम कानूनगो तीन दिन की हड़ताल पर रहेंगे। यह जानकारी करनाल जिले के पटवार एंड कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान पदम कुमार ने दी। उन्होंने कहा की आज राज्य कार्यकारिणी के आदेशानुसार यह हड़ताल तीन दिन जारी रहेगी। ये धरना जिला मुख्यालय पर डीसी ऑफिस के सामने लगाया गया।उन्होंने बताया की जब तक सरकार पटवारियों के वेतनमान की विसंगतियों को दूर नही करेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
उन्होंने कहा की खट्टर सरकार ने जनवरी 2023 में पटवारियों का वेतन मान 25500 से 32100 करने की घोषणा की थी और उसकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई थी। पटवारियों की माग है की इसको नोशनली 2016 से लागू किया जाए। क्योंकि जो पटवारी 2016 बैच के है उनका वेतनमान आज 31100 है जिससे 2016 बैच को कोई फायदा नही मिला है। और एसीपी का भी नुकसान होगा। एसोसिएशन वेतनमान को 2016 से नोशनली और 2023 से वास्तविक रूप से लागू करने की मांग कर रही है और कोई एरियर की मांग नही कर रही है।
पदम ने कहा की यदि उनकी मांग नही मानी जाती तो राज्य कार्यकारिणी के आदेशानुसार इसको अनिश्चित कालीन की जा सकती है। इस धरने को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने भी समर्थन किया। इस अवसर संघ के ज़िला सचिव सेवा राम बड़सर ने अपने विचार रखते हुए कहा की इस सरकार से हर वर्ग दुखी हो रहा है चाए वो कर्मचारी हो, किसान हो, व्यापारी हो या ड्राइवर भाई हो । उन्होने कहा की बीजेपी सरकार वादा खिलाफी सरकार है जो की झूठे वादे कर के मुकर जाती है। उन्होंने पटवार कानूनगो एसोसियेशन की वेतन विसंगति दूर करने संबंधी मांग को जायज माना और अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा की यह यूनियन एसकेएस से संबंधित है और संघ पटवार यूनियन के साथ हर स्थिति मे खड़ा है।
इस अवसर पर कश्मीर सिंह पूर्व जिला प्रधान, अशोक कुमार उपप्रधान, धीरज सेठी सचिव, अमित कालिया प्रेस सचिव, नीरज हुडा कैशियर, राजेश कुमार उप प्रधान जसबीर सिंह, विजय पाटिल, राजेश भुक्कल, सतीश कुमार, पाला राम पटवारी, सोनू शर्मा, राजेश सहगल, रमेश कानूनगो, मनोज नारंग, परवीन कुमार, जयवीर, संजीव कुमार कानूनगो, राकेश हंस कानूनगो, परमवीर कानूनगो कृष्ण निर्माण प्रेस सचिव एसकेएस, अशोक कुमार ब्लॉक प्रधान निसिंग एसकेएस, लाभ सिंह आर्य आदि मौजूद थे।
ये समाचार भी पढ़ें : नीचे दी गई लाइन पर टच करें खबर ओपन हो जाएगी
हिसार जिले के प्राइवेट स्कूल में निकली बंपर भर्ती, चैक करने के लिए यहां पर करें क्लिक
कड़ाके की ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार ने जारी की एडवाइजरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ऐलान: अब हर गांव में बनाई जाएंगी खेल नर्सरी
हिसार दुष्कर्म पीड़िता ने डीएसपी पर लगाया आरोप : गृहमंत्री अनिल विज ने दिए निर्देश
सड़क पर लगाई गई राजनीतिक स्टेज से टकराई बाइक, बाइक सवार की मौत
25 साल पहले जवानी में किया मर्डर : बुढ़ापे में गिरफ्तार
जींद में पति की हत्यारोपित महिला गिरफ्तार
एडीजीपी की बनाई फेक फेसबुक आईडी : पुलिस ने आरोपित को लिया रिमांड पर
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.